हैदराबाद: भारत और इंग्लैंड के बीच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला गया पहला एकदिवसीय मुकाबला टीम इंडिया ने 66 रनों से जीतकर अपने नाम किया. टीम की जीत में अंतरराष्ट्रीय डेब्यू कर रहे युवा तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने चार विकेट हासिल किए. प्रसिद्ध ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 8.1 ओवर के खेल में 54 रन देकर चार विकेट चटकाए.
उन्होंने जेसन रॉय (46), बेन स्टोक्स (1), सैम बिलिंग्स (18) और टॉम करन (11) को आउट कर मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया. बता दें कि, वनडे डेब्यू पर चार विकेट लेने के साथ ही प्रसिद्ध कृष्णा ने नाम पर एक बड़ा विश्व रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया है.
IND vs ENG: वनडे डेब्यू पर सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ी बने क्रुणाल पांड्या
दरअसल, प्रसिद्ध भारत के पहले ऐसे गेंदबाज बन गए हैं जिन्होंने अपने वनडे डेब्यू पर चार विकेट हासिल किए हो. भारत ने साल 1974 में अपना पहला एकदिवसीय मुकाबला खेला था और प्रसिद्ध कृष्णा राष्ट्रीय टीम के लिए वनडे खेलने वाले 234वें खिलाड़ी बने. लेकिन उनसे पहले कोई भी खिलाड़ी अपने डेब्यू पर चार विकेट नहीं ले सका था. वाकई में 25 वर्षीय तेज गेंदबाज के नाम पर एक ऐतिहासिक कीर्तिमान स्थापित हुआ.