दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IND vs ENG: मैदान में दर्शकों का होना सुखद : रोहित - Team India

दूसरे टेस्ट मैच में दर्शकों को शामिल करने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा है कि स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा ने कहा है कि भारत में काफी लंबे समय बाद दर्शकों ने मैदान में मैच देखा. मैदान में दर्शकों का होने से स्टेडियम का माहौल काफी अच्छा रहता है.

रोहित
रोहित

By

Published : Feb 13, 2021, 10:01 PM IST

चेन्नई: भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने यहां एमए चिदंबरम स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में दर्शकों को शामिल करने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा है कि दर्शकों का होना सुखद है. चेन्नई में 50 फीसदी दर्शकों को मैदान में मैच देखने की इजाजत दी गई थी. जनवरी 2020 के बाद टीम इंडिया का दर्शकों के सामने भारत में यह पहला मुकाबला है.

रोहित ने कहा, "मैदान में दर्शकों का होना सुखद है. इससे स्टेडियम का माहौल काफी अच्छा रहता है. पहले मैच में जहां कोई दर्शक मौजूद नहीं था, ऐसे में दोनों टीम की ऊर्जा थोड़ी कम थी. लेकिन इस मैच में दर्शक आए और उन्होंने टीम का हौसला बढ़ाया."

देखिए वीडियो

उन्होंने कहा, "भारत में काफी लंबे समय बाद दर्शकों ने मैदान में मैच देखा. मुझे खुशी है कि उन्हें आज कुछ अच्छा क्रिकेट देखने को मिला. मुझे यकीन है कि वे अगले चार दिन भी मैच का आनंद उठाएंगे. दर्शकों का शामिल होना अच्छा है."

IND vs ENG: तीसरे अंपायर के फैसले पर विवाद, इंग्लैंड का DRS फिर से बहाल

इस बीच इंग्लैंड के स्पिनर जैक लीच ने कहा कि वह दर्शकों के लिए बनाए गए प्रोटोकॉल से काफी खुश हैं और स्टैंड्स पर गेंद जाने पर उसे सेनेटाइज किया जाना भी अच्छा है.

भारत के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा

लीच ने कहा, "दर्शकों का मैदान पर वापस आना काफी विशेष है. यह दोनों टीमों के लिए अच्छा है. दर्शकों के लिए बनाए गए प्रोटोकॉल से खुश हूं. होटल वापस जाना भी काफी सुरक्षित है."

भारत ने रोहित शर्मा के 161 और अजिंक्य रहाणे के 67 रन की बेहतरीन पारी की बदौलत पहले दिन छह विकेट पर 300 रन बनाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details