हैदराबाद: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विकेटकीपर और पूर्व मुख्य चयनकर्ता किरण मोरे ने टीम इंडिया के युवा खिलाड़ी ऋषभ पंत को लेकर एक बड़ी भविष्यवाणी की है. मोरे के अनुसार पंत भारत के लिए टेस्ट फॉर्मेट में कम से कम 100 मैच जरूर खेलेंगे.
हाल ही में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम को यादगार सीरीज जीताने में पंत ने एक अहम भूमिका निभाई थी और बेहद ही कमाल की फॉर्म में नजर आए थे. अपनी उसी शानदार फॉर्म को उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में भी बरकरार रखा और बतौर बल्लेबाज व कीपर लाजवाब प्रदर्शन किया.
अंतिम दो टेस्ट में हो सकती है शमी और सैनी की वापसी, टी20 सीरीज में पंत का कमबैक भी तय
किरण मोरे ने बताया कि कैसे 17 साल की उम्र में उन्होंने पंत की बल्लेबाजी देखकर उनका नाम अपने मोबाइल में नोट किया था. दरअसल, 2014 में पंत ने एक अंडर-19 मुकाबले में 133 गेंदों पर 186 रनों की पारी खेली थी और तभी मोरे ने उनका नाम अपने मोबाइल में नोट कर लिया था.
मोरे ने कहा, "जब कभी भी मैं किसी प्रतिभाशाली खिलाड़ी को देखता हूं तो मेरी आदत है कि उनका नाम अपने मोबाइल में नोट कर लिया करता हूं. मैंने तब अपने आप से कहा था यह लंबी रेस का घोड़ा है. अब मैं कहूंगा कि यह 100 टेस्ट मैच खेलने वाला खिलाड़ी है और यह इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के शानदार विकेटकीपिंग प्रदर्शन के आधार पर नहीं बोल रहा हूं.''
चेन्नई टेस्ट में विकेटकीपिंग के दौरान ऋषभ पंत उन्होंने आगे कहा, ''ऋषभ ने ऑस्ट्रेलिया में वाकई बहुत ही कड़ी मेहनत की है, जब वह विकेटकीपिंग करने आते हैं तो उनकी प्रतिक्रिया से आप अंतर पता कर सकते हैं. उन्होंने अपना काफी वजन कम किया है और खुद के उपर काफी मेहनत किया है. यह दिख रहा था जिस तरह से वह चेन्नई की टर्निंग और बाउंस लेती पिच पर विकेटकीपिंग कर रहे थे. हम चाहते हैं कि वह एक विकेटकीपर के तौर पर और सुधार करें क्योंकि हमें टीम में उनकी कीमत का पता है.''
इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में पंत ने अपनी कीपिंग से सभी को खासा प्रभावित किया था. बता दे कि, इससे पहले हमेशा से ही उनकी विकेटकीपिंग पर सवाल उठते रहे हैं.
IND vs ENG: क्या पिंक बॉल टेस्ट में मिल सकता है हार्दिक पांड्या को प्लेइंग इलेवन में मौका?
मोरे ने अंत में कहा, "हर किसी ने उनकी विकेटकीपिंग के उपर सवाल खड़े किए लेकिन मैंने ऐसा कभी भी नहीं किया. जब आप एक बच्चे को भारत में खेलने ही नहीं देंगे तो उसे सीखने का मौका कैसे मिलेगा. वैसे विदेश में खेलने भारत में खेलने के मुकाबले ज्यादा मुश्किल है. यह मेरी राय है, टर्निंग पिच पर हमेशा ही एक विकेटकीपर खेल में शामिल रहता है. हर किसी ने आज देखा कि वह क्या कर सकते हैं."