नॉटिंघम:विराट कोहली के नेतृत्व में भारतीय क्रिकेट टीम डरहम से नॉटिंघम पहुंच गई है. ट्रेंट ब्रिज क्रिकेट स्टेडियम में 4 अगस्त से इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले पहले टेस्ट से पहले वे नॉटिंघम में अपना प्रशिक्षण सत्र कर रहे हैं.
बता दें, साउथेम्प्टन में विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के तीन सप्ताह के ब्रेक के बाद, भारतीय टीम का 20-22 जुलाई तक काउंटी सिलेक्ट इलेवन के खिलाफ अभ्यास मैच था. उसके बाद, भारतीय टीम ने डरहम के चेस्टर-ले-स्ट्रीट मैदान में शुक्रवार को अपने अंतिम प्रशिक्षण सत्र तक अभ्यास जारी रखा.
यह भी पढ़ें:ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर शेन वॉर्न कोरोना पॉजिटिव, द हंड्रेड टूर्नामेंट में हैं हेड कोच
पृथ्वी शॉ और सूर्यकुमार यादव, जिन्हें अवेश खान (अंगूठे में फ्रैक्च र) और वाशिंगटन सुंदर (उंगली की चोट) के लिए सब्सीटूयुट चुना गया है, को अभी इंग्लैंड में टेस्ट टीम में शामिल होना है. खान और सुंदर घर वापस आ गए हैं. उनसे पहले, शुभमन गिल अपने बाएं पिंडली में चोट के बाद घर वापस जा चुके हैं.