दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले नॉटिंघम पहुंची भारतीय टीम

विराट कोहली के नेतृत्व में भारतीय क्रिकेट टीम डरहम से नॉटिंघम पहुंच गई है. ट्रेंट ब्रिज क्रिकेट स्टेडियम में 4 अगस्त से इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले पहले टेस्ट से पहले वे नॉटिंघम में अपना प्रशिक्षण सत्र कर रहे हैं.

Indian team  Indian team reached Nottingham  Test series against England  England Team  भारतीय टीम  टेस्ट सीरीज  भारत VS ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज
नॉटिंघम पहुंची भारतीय टीम

By

Published : Aug 2, 2021, 9:08 AM IST

नॉटिंघम:विराट कोहली के नेतृत्व में भारतीय क्रिकेट टीम डरहम से नॉटिंघम पहुंच गई है. ट्रेंट ब्रिज क्रिकेट स्टेडियम में 4 अगस्त से इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले पहले टेस्ट से पहले वे नॉटिंघम में अपना प्रशिक्षण सत्र कर रहे हैं.

बता दें, साउथेम्प्टन में विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के तीन सप्ताह के ब्रेक के बाद, भारतीय टीम का 20-22 जुलाई तक काउंटी सिलेक्ट इलेवन के खिलाफ अभ्यास मैच था. उसके बाद, भारतीय टीम ने डरहम के चेस्टर-ले-स्ट्रीट मैदान में शुक्रवार को अपने अंतिम प्रशिक्षण सत्र तक अभ्यास जारी रखा.

यह भी पढ़ें:ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर शेन वॉर्न कोरोना पॉजिटिव, द हंड्रेड टूर्नामेंट में हैं हेड कोच

पृथ्वी शॉ और सूर्यकुमार यादव, जिन्हें अवेश खान (अंगूठे में फ्रैक्च र) और वाशिंगटन सुंदर (उंगली की चोट) के लिए सब्सीटूयुट चुना गया है, को अभी इंग्लैंड में टेस्ट टीम में शामिल होना है. खान और सुंदर घर वापस आ गए हैं. उनसे पहले, शुभमन गिल अपने बाएं पिंडली में चोट के बाद घर वापस जा चुके हैं.

यह भी पढ़ें:दिग्गज क्रिकेटर को BCCI से मिली धमकी, बोर्ड सचिव शाह पर लगाए गंभीर आरोप

भारतीय टीम:

रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, केएल राहुल, रिद्धिमान साहा, पृथ्वी शॉ, सूर्यकुमार यादव और अभिमन्यु ईश्वरन.

स्टैंडबाय खिलाड़ी:प्रसिद्ध कृष्णा और अर्जन नागवासवाला.

ABOUT THE AUTHOR

...view details