दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IND vs ENG: इंग्लैंड ने टॉस जीतकर किया गेंदबाजी का फैसला, दोनों टीमों में हुए बड़े बदलाव - विराट कोहली

वनडे सीरीज का दूसरा मैच महाराष्ट्र क्रिकट एसोसिएशन में खेला जाना है जहां अभी तक की अपडेट ये है कि इंग्लैंड टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.

India vs England
India vs England

By

Published : Mar 26, 2021, 1:01 PM IST

Updated : Mar 26, 2021, 1:32 PM IST

हैदराबाद: भारत और इंग्लैंड के बीच आज तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है. जहां मुकाबले की शुरूआत मेहमान इंग्लैंड क्रिकेट टीम के टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने के साथ हुई.

प्रसिद्ध कृष्णा ने तोड़ा 24 साल पुराना रिकॉर्ड, वनडे डेब्यू पर चार विकेट लेने वाले बने पहले भारतीय गेंदबाज

बता दें कि, पहला एकदिवसीय मुकाबला टीम इंडिया ने पूरे 66 रनों से जीतकर अपने नाम किया था और आज टीम दूसरा मैच जीतकर सीरीज अपने नाम करने के इरादे के साथ मैदान पर उतरेंगी.

दूसरे मैच से पहले दोनों टीमों के इंजरी से काफी परेशान है. दरअसल, टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी श्रेयस अय्यर बाएं कंधे में लगी चोट के चलते पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं, जबकि इंग्लैंड के कप्तान और दिग्गज खिलाड़ी इयोन मॉर्गन भी चोट के कारण शेष दोनों वनडे मैचों में खेलते नजर नहीं आएंगे. मॉर्गन के स्थान पर जोस बटलर इंग्लैंड की कप्तानी कर रहे हैं.

दूसरे मैच इंग्लैंड के लियाम लिविंगस्टोन को एकदिवसीय डेब्यू का मौका मिला. इंग्लैंड के लिए वनडे डेब्यू करने वाले वो (258)वें खिलाड़ी रहे. वहीं भारतीय टीम में श्रेयस अय्यर के स्थान पर शानदार फॉर्म में चल रहे ऋषभ पंत को अंतिम एकादश में मौका दिया गया.

IND vs ENG: दूसरे वनडे में दो बड़े रिकॉर्ड बना सकते हैं शिखर धवन

इंडिया: रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (c), केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, शार्दुल ठाकुर, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, ऋषभ पंत (w), प्रसिद्ध कृष्णा.

इंग्लैंड: जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (w / c), लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, सैम करन, टॉम करन, आदिल राशिद, रीस टॉपले.

Last Updated : Mar 26, 2021, 1:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details