हैदराबाद: भारत और इंग्लैंड के बीच अहमदाबाद में जारी पिंक बॉल टेस्ट में आज दूसरे दिन का खेल शुरू हो गया है. जहां पहले सत्र से ही इंग्लैंड के गेंदबाज भारतीय टीम पर हावी नजर आए. दिन का आगाज टीम इंडिया ने अपने बीते दिन के स्कोर 99/3 के आगे से किया था, लेकिन पहले आधे घंटे के खेल में ही मेहमान टीम के गेंदबाजों ने भारत के तीन बड़े विकेट चटका डालें.
उपकप्तान अजिंक्य रहाणे 25 गेंदों में (7) रन बनाकर आउट हुए, जबकि शतक की ओर बढ़ रहे रोहित शर्मा 96 गेंदों पर 66 के स्कोर पर पवेलियन लौटे. दोनों अनुभवी खिलाड़ियों को जैक लीच ने आउट किया. इसके बाद सभी फैन्स को ऋषभ पंत से कुछ आतिशबाजी की उम्मीद थी, लेकिन उनका बल्ला भी एकदम शांत नजर आया और वो आठ गेंदों में सिर्फ एक रन बनाकर आउट हुए.