दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IND vs ENG: 145 पर सिमटी भारतीय पारी, रूट को मिले पांच विकेट - जो रूट

पिंक बॉल टेस्ट की पहली पारी में भारतीय टीम 145 रनों के स्कोर पर ऑलआउट हुई.

INDIA vs ENGLAND
INDIA vs ENGLAND

By

Published : Feb 25, 2021, 4:11 PM IST

हैदराबाद: भारत और इंग्लैंड के बीच अहमदाबाद में जारी पिंक बॉल टेस्ट में आज दूसरे दिन का खेल शुरू हो गया है. जहां पहले सत्र से ही इंग्लैंड के गेंदबाज भारतीय टीम पर हावी नजर आए. दिन का आगाज टीम इंडिया ने अपने बीते दिन के स्कोर 99/3 के आगे से किया था, लेकिन पहले आधे घंटे के खेल में ही मेहमान टीम के गेंदबाजों ने भारत के तीन बड़े विकेट चटका डालें.

उपकप्तान अजिंक्य रहाणे 25 गेंदों में (7) रन बनाकर आउट हुए, जबकि शतक की ओर बढ़ रहे रोहित शर्मा 96 गेंदों पर 66 के स्कोर पर पवेलियन लौटे. दोनों अनुभवी खिलाड़ियों को जैक लीच ने आउट किया. इसके बाद सभी फैन्स को ऋषभ पंत से कुछ आतिशबाजी की उम्मीद थी, लेकिन उनका बल्ला भी एकदम शांत नजर आया और वो आठ गेंदों में सिर्फ एक रन बनाकर आउट हुए.

पंत की विकेट जो रूट के खाता में आई और उन्होंने मैच में अपनी पहली ही गेंद पर ऋषभ पंत को आउट किया. वाशिंगटन सुंदर भी खाता खोले बिना ही पवेलियन लौट गए. रविचंद्रन अश्विन ने 32 गेंदों पर (17) रन बनाए और उनकी विकेट भी रूट ने हासिल की. पहली पारी में टीम इंडिया केवल 145 रनों के स्कोर पर सिमट गई. पहली पारी के आधार पर मेजबान टीम 33 रनों की बढ़त बनाने में कामयाब हुई.

IND vs ENG: डे-नाइट टेस्ट मैच में छाए अक्षर पटेल, 6 विकेट लेने के साथ बनाए ये खास रिकॉर्ड

इंग्लैंड के लिए कप्तान जो रूट सबसे ज्यादा पांच और जैक लीच चार विकेट लेने में सफल रहे, एक सफलता जोफ्रा आर्चर के खाते में आई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details