हैदराबाद: भारत और इंग्लैंड के बीच आज तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है. जहां इंग्लैंड ने टॉस जीतकर भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया.
टीम इंडिया ने पहले मिले बल्लेबाजी के मौके का पूरा फायदा उठाया. उपकप्तान रोहित शर्मा और शिखर धवन ने टीम को एक आक्रामक शुरूआत दिलाई. दोनों ने 15 ओवरों के अंदर 103 रनों की बेहतरीन साझेदारी निभाई. ये जोड़ी बेहद घातक होती जा रही थी, लेकिन तभी आदिल रशीद ने रोहित शर्मा (37) को आउट कर भारत को पहला झटका दिया. रोहित के विकेट के बाद रशीद ने धवन को भी पवेलियन का रास्ता दिखा दिया.
धोनी और अजहरुद्दीन के क्लब में शामिल हुए कोहली, तीसरे वनडे में हासिल की ये विराट उपलब्धि
शिखर धवन ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 56 गेंदों पर (67) रन बनाए. कप्तान विराट कोहली ने फैंस को निराश किया और (7) रन बनाकर मोइन अली की गेंद पर आउट हुए. तीन ओवरों के अंदर मेहमान टीम ने भारत के तीन विकेट झटककर दमदार वापसी की. पिछले मैच में शतक बनाने वाले केएल राहुल भी कोई चमत्कार नहीं कर सके और (7) रन बनाकर आउट हुए.