हैदराबाद: भारत और इंग्लैंड के बीच आज से तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज का आगाज हो गया है. दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है. पहले मैच की शुरूआत इंग्लैंड के टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने के साथ हुई.
टीम इंडिया के लिए टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करना फायदेमंद रहा और पहले विकेट के लिए उपकप्तान रोहित शर्मा और अनुभवी खिलाड़ी शिखर धवन ने 64 रन जोड़ टीम को एक जोरदार शुरूआत दिलाई. बेन स्टोक्स ने इस साझेदारी को तोड़ने का काम किया और बढ़िया लय में नजर आ रहे रोहित शर्मा 42 गेंदों पर 28 रन बनाकर आउट हुए.
माइकल वॉन ने की बड़ी भविष्यवाणी, कहा 3-0 से यह टीम जीतेगी एकदिवसीय सीरीज
रोहित के पवेलियन लौटने के बाद कप्तान विराट कोहली ने धवन के साथ मिलकर मोर्चा संभाल लिया और दोनों ने मैदान के हर के खोने में रन बनाए. दोनों ने दूसरे विकेट के लिए शानदार 105 रनों की साझेदारी निभाई. शतक की ओर बढ़ रहे भारतीय कप्तान को मार्क वुड ने आउट किया. विराट ने 60 गेंदों पर 56 रनों की लाजवाब पारी खेली.