अहमदाबाद: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइक आथर्टन का कहना है कि अपनी मजबूती के कारण भारत टी20 विश्व कप में बाकी की टीमों के लिए एक कठिन चुनौती साबित होगा. पूर्व कप्तान ने साथ ही कहा कि भारत को घरेलू मैदान पर खेलने का फायदा मिलेगा और भारत के अलावा इंग्लैंड और वेस्टइंडीज भी टी20 विश्व कप के दावेदार हैं.
टी20 विश्व कप का आयोजन इस साल अक्टूबर-नवंबर में भारत में होना है.
आथर्टन ने कहा, "आईपीएल और टी20 क्रिकेट खेलने के कारण भारत ज्यादा मजबूत है. एक तथ्य तो यह भी है कि उन्होंने तीन मुख्य गेंदबाजों के बिना इंग्लैंड को हराया है."