हैदराबाद: पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला मेजबान भारतीय क्रिकेट ने 66 रनों से जीतकर अपने नाम किया.
मैच में टीम इंडिया ने मोर्गन एंड कंपनी के सामने 318 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसके जवाब में इंग्लैंड 251 रन ही बना सकी और मुकाबला हार गई. इस मैच में मिली जीत के साथ ही भारत ने सीरीज में 1-0 की बढ़त भी बना ली है.
IND vs ENG: वनडे डेब्यू पर सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ी बने क्रुणाल पांड्या
बता दें कि, 318 रनों का लक्ष्य का पीछा करते हुए मेहमान टीम की शुरूआत बहुत ही शानदार देखने को मिली थी और पहले विकेट के लिए जेसन रॉय और जॉनी बेयरस्टो ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 135 रनों की साझेदारी बनाई. भारत के लिए अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू कर रहे प्रसिद्ध कृष्णा ने रॉय (46) को आउट कर टीम को पहली सफलता दिलाई.
जेसन रॉय के विकेट के बाद प्रसिद्ध कृष्णा ने बेन स्टोक्स (1) को भी पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. हालांकि, बेयरस्टो अभी भी विस्फोटक अंदाज में ही बल्लेबाजी कर रहे थे. शतक की ओर बढ़ रहे बेयरस्टो की पारी पर लगाम शार्दुल ठाकुर ने लगाई और उनको (94) के स्कोर पर आउट किया.
जॉनी बेयरस्टो के विकेट के बाद इंग्लैंड की सारी उम्मीदें कप्तान इयोन मोर्गन और जोस बटलर पर टिकी हुई थी. मगर शार्दुल के सामने मोर्गन और बटलर दोनों में से किसी की ना चल सकी. दरअसल, शार्दुल ठाकुर ने अपने एक ही ओवर में पहले इयोन मोर्गन (22) और उसके बाद जोस बटलर (2) को आउट कर मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया.
चोटिल सैम बिलिंग्स भी ज्यादा कुछ न कर सके और (18) रन बनाकर प्रसिद्ध कृष्णा को अपनी विकेट थमा बैठे. इंग्लैंड 42.1 ओवर के खेल में 251 रनों के स्कोर पर ऑलआउट हो गई. भारत की जीत में तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने चार विकेट अपनी झोली में डालें. वहीं शार्दुल ठाकुर ने तीन विकेट चटकाए, जबकि भुवनेश्वर कुमार के खाते में भी दो सफलताएं आई.
भारत बनाम इंग्लैंड, पहला एकदिवसीय इससे पहले टीम इंडिया के लिए सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने 106 गेंदों पर 11 चौके और दो छक्कों की मदद से 98 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी, जबकि कप्तान विराट कोहली ने भी 60 गेंदों पर 56 रन बनाए थे. वहीं केएल राहुल के बल्ले से 43 गेंदों पर नाबाद 62 और वनडे डेब्यू कर रहे क्रुणाल पांड्या के बल्ले से 31 गेंदों पर नाबाद 58 रन देखने को मिले थे और भारत 317/5 का विशाल स्कोर बनाने में सफल रहा था.
पोंटिग का रिकॉर्ड तोड़ कोहली ने रचा इतिहास, सचिन के बाद ऐसा करने वाले बने दूसरे भारतीय
भारत और इंग्लैंड के बीच अब दूसरा एकदिवसीय मैच शुक्रवार, 26 मार्च को इसी मैदान पर खेला जाएगा.