हैदराबाद: भारत और इंग्लैंड के बीच आज से चेन्नई में दूसरा टेस्ट मैच शुरू हो गया है. दूसरे मुकाबले का आगाज टीम इंडिया के टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के साथ हुआ. हालांकि, टीम के लिए ये फैसला सही नहीं रहा और दूसरे ओवर में युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. गिल को ओली स्टोन ने आउट किया.
शुभमन गिल के विकेट के बाद अनुभवी रोहित शर्मा और चेतेश्वर पुजारा ने पारी को संभालने का काम किया और दोनों के बीच 85 रनों की साझेदारी देखने को मिली. नजरें जमा चुके पुजारा को जैक लीच ने आउट कर भारत को दूसरा झटका दिया. पुजारा 58 गेंदों पर (21) रन बनाकर आउट हुए. टीम अभी तक इन दो विकेट से उभरी भी नहीं थी कि मोइन अली ने भारतीय कप्तान विराट कोहली को शून्य कर आउट कर मेजबान टीम की कमर ही तोड़कर रख दी.