हैदराबाद: चेन्नई में भारत और इंग्लैंड के बीच जारी दूसरे टेस्ट के पहले सत्र में पूरी तरह से पिछड़ने के बाद चायकाल तक टीम इंडिया की बढ़िया वापसी देखने को मिली. दूसरे सत्र के समाप्त होने तक भारत का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 189 रन रहा.
दूसरे सत्र के दौरान भारतीय टीम के अनुभवी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपने टेस्ट करियर का सातवां शतक पूरा किया. रोहित ने बड़े ही आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की और सिर्फ 128 गेंदों पर अपना यादगार शतक बना डाला. उनके जोड़ीदार और टेस्ट टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे भी बहुत अच्छी लय में नजर आए.