दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

घरेलू दर्शकों ने मुझे हीरो जैसा अहसास कराया : अश्विन - Ashwin on fans

भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने कहा, "मैंने यहां अब तक चार टेस्ट मैच खेले हैं और उनमें से यह सबसे खास है. मैं केवल इतना ही कह सकता हूं कि जब भी मैंने गेंदबाजी की, तो मुझे हीरो जैसा अहसास हुआ. "

Ashwin
Ashwin

By

Published : Feb 16, 2021, 4:42 PM IST

चेन्नई : दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड पर मिली जीत के हीरो और मैन ऑफ द मैच रहे भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अपने ऑलराउंड प्रदर्शन का श्रेय चेपक के घरेलू दर्शकों को दिया है.

ये भी पढ़े- IND vs ENG: पदार्पण टेस्ट में 5 विकेट लेने वाले छठे भारतीय स्पिनर बने अक्षर पटेल

अश्विन ने अपने घरेलू मैदान एमए चिदंबरम स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में आठ विकेट लेने के साथ साथ शतकीय पारी भी खेली. उनके इस ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर भारत ने इंग्लैंड को 317 रनों से हराकर चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-1 की बराबरी हासिल कर ली.

अश्विन ने मैच के बाद तमिल में कहा, "मैंने 'चेपक' में इन्हीं स्टैंडों से तब से क्रिकेट देखा जब मैं आठ या नौ साल का था. मेरे पिता मुझे किसी भी टेस्ट मैच के लिए यहां लाते थे और इस मैदान पर खेलने का मौका पाना मेरे लिए सपने जैसा था."

उन्होंने कहा, "मैंने यहां अब तक चार टेस्ट मैच खेले हैं और उनमें से यह सबसे खास है. मैं केवल इतना ही कह सकता हूं कि जब भी मैंने गेंदबाजी की, तो मुझे हीरो जैसा अहसास हुआ. कोविड-19 के समय कोई क्रिकेट नहीं होने के कारण मालूम था कि टेस्ट मैचों के लिए भारी संख्या में दर्शक आएंगे."

टीम के साथ रविचंद्रन अश्विन

उन्होंने आगे कहा, "यह मैच में चेन्नई के दर्शकों को समर्पित करता हूं. बिना दर्शकों के हम सीरीज में 0-1 से पीछे थे, लेकिन दर्शकों के आने के बाद हम 1-1 की बराबरी पर आ गए हैं. अहमदाबाद में भी दर्शक होंगे और उम्मीद है कि इसी प्रदर्शन को आगे भी कायम रख पाएंगे."

ये भी पढ़े- जीत में टॉस को पूरा श्रेय देना ठीक नहीं : विराट कोहली

अश्विन ने पहली पारी में पांच विकेट और दूसरी पारी में तीन विकेट चटकाए. इसके अलावा उन्होंने पहली पारी में अपना पांचवां टेस्ट शतक भी लगाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details