दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

भारतीय पारी के दौरान चोटिल हुए बिलिंग्स, इंजरी पर ईसीबी ने जारी किया ये बयान - ecb

ईसीबी ने बयान जारी कर कहा, "बिलिंग्स को कॉलर बोन ज्वाइंट में चोट लगी है. यह वैसा नहीं है जैसा उन्हें 2019 में हुआ था. उन्हें सूजन है तथा उनका ईलाज चल रहा है. हमें उम्मीद है कि वह बल्लेबाजी करने उतरेंगे."

Sam Billings
Sam Billings

By

Published : Mar 23, 2021, 7:45 PM IST

पुणे: इंग्लैंड के सैम बिलिंग्स भारत के खिलाफ यहां महाराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में मंगलवार को खेले जा रहे पहले वनडे मुकाबले में के दौरान फील्डिंग के वक्त चोटिल हो गए जिसके बाद वह मैदान से बाहर चले गए.

इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने बयान जारी कर कहा, "बिलिंग्स को कॉलर बोन ज्वाइंट में चोट लगी है. यह वैसा नहीं है जैसा उन्हें 2019 में हुआ था. उन्हें सूजन है तथा उनका ईलाज चल रहा है. हमें उम्मीद है कि वह बल्लेबाजी करने उतरेंगे."

बिलिंग्स 33वें ओवर में बाउंड्री पर चौका रोकने का प्रयास कर रहे थे तभी उन्हें चोट लग गई. हालांकि इस दौरान उनका पैर बाउंड्री से टच हो गया था जिसके बाद अंपायर ने चौके का इशारा किया.

पोंटिग का रिकॉर्ड तोड़ कोहली ने रचा इतिहास, सचिन के बाद ऐसा करने वाले बने दूसरे भारतीय

बिलिंग्स के बाद इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन भी मैदान से बाहर चले गए थे और उनकी जगह तेज गेंदबाज रीस टोप्ले स्थानापन खिलाड़ी के रूप में मैदान पर उतरे. मोर्गन के मैदान से बाहर जाने का कारण अभी स्पष्ट नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details