अहमदाबाद: कप्तान विराट कोहली (नाबाद 80) और रोहित शर्मा (64) और के शानदार अर्धशतकों की बदौलत भारत ने शनिवार को यहां के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में जारी पांचवें और निर्णायक टी20 मुकाबले में इंग्लैंड के सामने 225 रन का लक्ष्य रखा. भारत ने 20 ओवरों मं दो विकेट पर 224 रन का स्कोर बनाया. भारत का इंग्लैंड के खिलाफ यह सर्वोच्च और टी20 में किसी भी टीम के खिलाफ चौथा बडा स्कोर है.
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारत के लिए कोहली और रोहित ओपनिंग करने आए. दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 56 गेंदों पर 94 रन की शानदार साझेदारी करके टीम को तूफानी शुरूआत दी.
रोहित को बेन स्टोक्स ने आउट किया. रोहित ने 34 गेंदों पर चार चौके और पांच छक्के लगाए और अपने टी20 करियर का 22वां अर्धशतक लगाया.
रोहित के आउट होने के बाद कोहली ने सूर्यकुमार यादव (32) के दूसरे विकेट के लिए 26 गेंदों पर 49 रनों की साझेदारी करके टीम की रन गति को बनाए रखा.