दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IND vs ENG, 5th T20I: रोहित-कोहली के अर्धशतकों से भारत ने इंग्लैंड को दिया 225 रन का लक्ष्य - भारत ने इंग्लैंड को दिया 225 रन का लक्ष्य

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारत के लिए कोहली और रोहित ओपनिंग करने आए. दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 56 गेंदों पर 94 रन की शानदार साझेदारी करके टीम को तूफानी शुरूआत दी.

Virat Kohli
Virat Kohli

By

Published : Mar 20, 2021, 9:09 PM IST

अहमदाबाद: कप्तान विराट कोहली (नाबाद 80) और रोहित शर्मा (64) और के शानदार अर्धशतकों की बदौलत भारत ने शनिवार को यहां के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में जारी पांचवें और निर्णायक टी20 मुकाबले में इंग्लैंड के सामने 225 रन का लक्ष्य रखा. भारत ने 20 ओवरों मं दो विकेट पर 224 रन का स्कोर बनाया. भारत का इंग्लैंड के खिलाफ यह सर्वोच्च और टी20 में किसी भी टीम के खिलाफ चौथा बडा स्कोर है.

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारत के लिए कोहली और रोहित ओपनिंग करने आए. दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 56 गेंदों पर 94 रन की शानदार साझेदारी करके टीम को तूफानी शुरूआत दी.

रोहित को बेन स्टोक्स ने आउट किया. रोहित ने 34 गेंदों पर चार चौके और पांच छक्के लगाए और अपने टी20 करियर का 22वां अर्धशतक लगाया.

रोहित के आउट होने के बाद कोहली ने सूर्यकुमार यादव (32) के दूसरे विकेट के लिए 26 गेंदों पर 49 रनों की साझेदारी करके टीम की रन गति को बनाए रखा.

ये भी पढ़ें- विजेंदर सिंह का अजेय क्रम टूटा, रूसी मुक्केबाज अर्तिश लोपसान से हारे

सूर्यकुमार टीम के 143 के स्कोर पर दूसरे बल्लेबाज के रूप में आउट हुए. उन्होंने 17 गेंदों पर तीन चौके और दो छक्के जड़े. वह सीमारेखा पर क्रिस जॉर्डन के हाथों लपके गए.

कोहली ने इसके बाद अपने करियर का 28वां और इस सीरीज का तीसरा अर्धशतक पूरा किया और हार्दिक पंडया (नाबाद 39) के साथ तीसरे विकेट के लिए 81 रन जोड़कर भारत को दो विकेट पर 224 रन तक पहुंचा दिया.

कोहली ने 52 गेंदों पर सात चौके और दो छक्के जबकि पंडया ने 17 गेंदों पर चार चौके और दो छक्के लगाए.

इंग्लैंड के लिए आदिल राशिद और बेन स्टोक्स ने एक-एक विकेट लिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details