हैदराबाद: चेन्नई में आज भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन का खेल शुरू हो गया है. जहां दिन का आगाज भारतीय टीम ने अपने बीते दिन के स्कोर एक विकेट और 54 रन के आगे से किया, लेकिन दिन की शुरूआत मेजबान टीम के लिए सही नहीं रही और पहले ही सत्र के दौरान टीम ने एक के बाद एक अपने विकेट गंवाए.
चेतेश्वर पुजारा (7) रन बनाकर रन आउट हुए, जबकि पहली पारी में शानदार 161 रनों की शतकीय पारी खेलने वाले रोहित शर्मा (26) के स्कोर पर आउट होकर पवेलियन लौटे. विकेटकीपर ऋषभ पंत के बल्ले से भी कोई धमाका देखने को नहीं मिला और वो मात्र (8) रन बनाकर आउट हुए. रोहित और पंत दोनों की विकेट जैक लीच के खाते में आई.
उपकप्तान अजिंक्य रहाणे भी बड़ी पारी खेलने में असमर्थ रहे और (10) के स्कोर पर मोइन अली का शिकार बने. 86 रन पर पांच विकेट गंवाने के बाद टीम के निगाहें कप्तान विराट कोहली और अक्षर पटेल की जोड़ी से एक अच्छी साझेदारी की थी, लेकिन अक्षर (7) के स्कोर पर आउट होकर मैदान से बाहर लौटे. इसके बाद कोहली और रविचंद्रन अश्विन ने एक बढ़िया साझेदारी बनाकर भारत को फिर से सत्र में वापस ला खड़ा किया. दोनों के बीच अभी तक 50 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
IPL ऑक्शन से पहले चमके अर्जुन तेंदुलकर, एक ओवर में लगाए पांच छक्के
तीसरे दिन लंच तक भारत का स्कोर छह विकेट के नुकसान पर 156 रन रहा. भारतीय टीम की कुल बढ़त अब 351 रन की हो गई है.