दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IND vs ENG: नासिर हुसैन ने बताया इंग्लैंड की हार का असली कारण, कहा...

नासिर हुसैन ने इंग्लैंड टीम को लताड़ते हुए कहा कि भारतीय पिचों की स्थिति का रोना रोने के बजाय इंग्लैंड को अपने स्पिन डिपार्टमेंट की कंसिस्टेंसी पर ध्यान देने की जरूरत है.

Nasser Hussain
Nasser Hussain

By

Published : Feb 17, 2021, 1:59 PM IST

लंदन: इंग्लैंड और भारत के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है. सीरीज के पहले दो टेस्ट मैचों के बाद दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं. पहला टेस्ट इंग्लैंड ने 227 रनों से जीता तो वहीं दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया ने 317 रनों से बड़ी जीत दर्ज की. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने बताया है कि इंग्लैंड को अगले दो टेस्ट मैचों में किस कमी पर सबसे ज्यादा काम करने की जरूरत है.

नासिर हुसैन ने इंग्लैंड टीम को लताड़ते हुए कहा कि भारतीय पिचों की स्थिति का रोना रोने के बजाय इंग्लैंड को अपने स्पिन डिपार्टमेंट की कंसिस्टेंसी पर ध्यान देने की जरूरत है.

IND vs ENG: क्या पिंक बॉल टेस्ट में मिल सकता है हार्दिक पांड्या को प्लेइंग इलेवन में मौका?

हुसैन ने एक वेबसाइट से बात करते हुए कहा डॉम बेस का लेंथ को बरकरार नहीं रख पाना इंग्लैंड के लिए सबसे बड़ा मुद्दा है. उन्होंने कहा, ''इंग्लैंड को पिच, टॉस, डीआरएस, अंपायर या इस तरह की किसी भी चीज का रोना रोने के बजाय उन डिपार्टमेंट्स में सुधार करना चाहिए जिनमें वह कमतर नजर आया. मुझे उम्मीद है कि वे ऐसा करेंगे.''

उन्होंने कहा, ''भले ही उन्हें विकेट मिलते रहें, लेकिन सबसे बड़ा मुद्दा स्पिन डिपार्टमेंट में कंसिस्टेंसी का अभाव रहा. यह केवल इस टेस्ट मैच की बात नहीं है. अगर आप श्रीलंका दौरे पर ध्यान दो तो जैक लीच और डॉम बेस ने विकेट लिए लेकिन खासकर बेस की लेंथ में निरंतरता का अभाव रहा.''

डॉम बेस

हुसैन ने कहा कि भारतीय स्पिनरों ने इंग्लैंड के स्पिनरों की तुलना में बेहतर गेंदबाजी की और अनुभवी मोईन अली का भी अपनी गेंदों पर कंट्रोल नहीं था हालांकि वह 2019 में एशेज के बाद अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे थे. उन्होंने कहा, ''अली ने आठ विकेट (दूसरे टेस्ट में) लिए और उसने कुछ बेहतरीन गेंद की जैसे कि वह गेंद जिस पर उसने पहली पारी में विराट कोहली का विकेट लिया और उन्हें मैच में दो बार आउट किया लेकिन मोईन ने खुद स्वीकार किया कि पहली पारी में उनका अपनी गेंदों पर पूरा कंट्रोल नहीं था और आप स्पिनरों के लिए मददगार पिच पर 128 पर चार विकेट का प्रदर्शन नहीं चाहते थे.''

Breaking: फाफ डू प्लेसिस ने टेस्ट क्रिकेट से की संन्यास की घोषणा

हुसैन ने कहा, ''अगर आप तुलना करो तो भारत के दो स्पिनरों ने कैसे गेंदबाजी तो उन्होंने कुछ जादुई नहीं किया बल्कि उनका अपनी गेंदों पर कंट्रोल रहा. अगर आप मुझसे इंग्लैंड की हार का मुख्य कारण पूछोगे तो मैं कहूंगा कि देखिए भारत के दो स्पिनरों रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल ने कैसी गेंदबाजी की. इंग्लैंड के स्पिनरों की तुलना में उन्होंने अधिक कंसिस्टेंसी दिखाई.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details