हैदराबाद: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने एक खुलासा करते हुए कहा कि भारत के खिलाफ चौथे और अंतिम टेस्ट मैच में पहले मेहमान टीम के कई सारे खिलाड़ी बीमार पड़ गए थे और सभी का अचानक से वजन भी कम हो गया.
स्टोक्स ने एक वेबसाइट से बात करते हुए अपने बयान में कहा, ''इंग्लैंड के लिए खेलते हुए हमारे खिलाड़ियों ने जी-जान लगा दी. यहां 41 डिग्री की गर्मी में कई खिलाड़ी बीमार हो गए. एक सप्ताह में मेरा वजन 5 किग्रा कम हो गया जबकि डोम सिबली 4 किग्रा और जिमी एंडरसन का 3 किग्रा वजन घटा. यही नहीं जैक लीच गेंदबाजी स्पेल के बीच मैदान से बाहर रहे और आधे से ज्यादा वक्त उन्होंने टॉयलेट में बिताया."
बता दें कि, भारत और इंग्लैंड के बीच जो चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेली गई थी उसे मेजबान टीम ने पहला मुकाबला बड़े अंतर से हारने के बाद भी 3-1 से जीतकर अपने नाम किया. हालांकि, स्टोक्स खिलाड़ियों के बीमार पड़ने की वजह से सीरीज को गंवाने का कारण नहीं बताया.
उन्होंने कहा, ''यह किसी भी तरह से एक बहाना नहीं है, क्योंकि हर कोई खेलने के लिए तैयार था. भारतीय टीम ने बेहतर खेल दिखाया. खासतौर से ऋषभ पंत की पारी ने मैच पलट दिया था.''