हैदराबाद: रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने प्रसिद्ध कृष्णा की जमकर तारीफ की है. प्रसिद्ध कृष्णा ने इंग्लैंड के खिलाफ अपने एकदिवसीय डेब्यू पर कमाल की गेंदबाजी करते हुए सभी को खासा प्रभावित किया था.
25 वर्षीय प्रसिद्ध ने 8.1 ओवर के खेल में 54 रन देकर चार विकेट चटकाए थे. उन्होंने जेसन रॉय (46), बेन स्टोक्स (1), सैम बिलिंग्स (18) और टॉम करन (11) को आउट कर मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया और टीम इंडिया के पहले ऐसे गेंदबाज बन गए थे, जिन्होंने वनडे डेब्यू पर चार विकेट हासिल किए हो.
प्रसिद्ध कृष्णा ने तोड़ा 24 साल पुराना रिकॉर्ड, वनडे डेब्यू पर चार विकेट लेने वाले बने पहले भारतीय गेंदबाज
प्रसिद्ध कृष्णा के इस रिकॉर्ड प्रदर्शन के बाद शोएब अख्तर ने उनके लिए कहा कि, वो कृष्णा नहीं करिश्मा है. अख्तर ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर कहा, ''वह कृष्णा नहीं हैं, करिश्मा हैं. जिस तरह इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाजों ने उनके खिलाफ आक्रामक बल्लेबाजी की और अंत में उन्होंने चार विकेट लिए वह वाकई करिश्मा है. जिस तरह प्रसिद्ध कृष्णा ने वापसी की वह वाकई काबिले-तारीफ है. एक फास्ट बोलर होने के नाते आपके पास ऐटिट्यूड होना चाहिए. शुरुआत में इतने रन देने के बाद आपने जिस तरह से वापसी की वह आपका दम, आपका टैलंट, आपका हुनर दिखाता है और जिस तरह से उन्होंने चार विकेट लिए वह काबिले-तारीफ है, शानदार यूं ही लगे रहो.''
बता दें कि, इंग्लैंड के खिलाफ अपने करियर के पहले तीन ओवरों में उन्होंने 37 रन खर्च कर दिए थे, लेकिन इसके बाद भी कप्तान विराट कोहली ने उनपर भरोसा कायम रखा और वो चार विकेट निकालने में कामयाब रहे.
ये तरीका हमारे अनुकूल नहीं... कोहली के आक्रामक हावभाव पर बोले स्टोक्स
अख्तर ने आगे कहा, ''कृष्णा मेरी एक सलाह है, पेस मत कम होने देना. मार पड़े, पिटाई हो लेकिन अपनी रफ्तार को कम मत होने देना और विकेटों में गेंदबाजी करते रहना.''