हैदराबाद: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व स्पिन गेंदबाज ब्रैड हॉग ने कहा है कि इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली आगामी एकदिवसीय सीरीज में अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को टीम में शामिल करना चाहिए.
दरअसल, हॉग उन चुनिंदा खिलाड़ियों में से एक है, जो सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं. हाल ही में एक फैन ने हॉग से पूछा कि क्या अश्विन को भारत की वनडे टीम में होना चाहिए तो हॉग ने जवाब देते हुए कहा, ''मेरे हिसाब से ये एक अच्छा विकल्प है. इससे बैटिंग लाइन अप में गहराई आएगी और टॉप ऑर्डर और खुलकर बल्लेबाजी कर सकेगा. इसके अलावा गेंदबाजी में भी वह एक विकेट टेकिंग विकल्प हैं जिनकी इकॉनमी रेट भी काफी अच्छी है. उनकी वनडे टीम में वापसी होनी चाहिए.''
बता दें कि, 34 वर्षीय आर अश्विन ने साल 2017 में टीम इंडिया के लिए कोई अंतिम वनडे मैच खेला था. उसके बाद उनको टीम से यह कहकर ड्रॉप किया गया था कि उनको आराम दिया जा रहा है. हालांकि, अश्विन का ये आराम अभी तक समाप्त नहीं हुआ है.