दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ब्रैड हॉग ने की इस भारतीय खिलाड़ी को वनडे टीम शामिल करने की मांग, 2017 में खेला था अंतिम एकदिवसीय - ब्रैड हॉग

34 वर्षीय आर अश्विन ने साल 2017 में टीम इंडिया के लिए कोई अंतिम वनडे मैच खेला था. उसके बाद उनको टीम से यह कहकर ड्रॉप किया गया था कि उनको आराम दिया जा रहा है. हालांकि, अश्विन का ये आराम अभी तक समाप्त नहीं हुआ है.

Brad Hogg
Brad Hogg

By

Published : Mar 1, 2021, 6:14 PM IST

हैदराबाद: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व स्पिन गेंदबाज ब्रैड हॉग ने कहा है कि इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली आगामी एकदिवसीय सीरीज में अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को टीम में शामिल करना चाहिए.

दरअसल, हॉग उन चुनिंदा खिलाड़ियों में से एक है, जो सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं. हाल ही में एक फैन ने हॉग से पूछा कि क्या अश्विन को भारत की वनडे टीम में होना चाहिए तो हॉग ने जवाब देते हुए कहा, ''मेरे हिसाब से ये एक अच्छा विकल्प है. इससे बैटिंग लाइन अप में गहराई आएगी और टॉप ऑर्डर और खुलकर बल्लेबाजी कर सकेगा. इसके अलावा गेंदबाजी में भी वह एक विकेट टेकिंग विकल्प हैं जिनकी इकॉनमी रेट भी काफी अच्छी है. उनकी वनडे टीम में वापसी होनी चाहिए.''

बता दें कि, 34 वर्षीय आर अश्विन ने साल 2017 में टीम इंडिया के लिए कोई अंतिम वनडे मैच खेला था. उसके बाद उनको टीम से यह कहकर ड्रॉप किया गया था कि उनको आराम दिया जा रहा है. हालांकि, अश्विन का ये आराम अभी तक समाप्त नहीं हुआ है.

अभी तक खेले 111 एकदिवसीय मैचों में आर अश्विन ने 32.91 की औसत और 4.92 के इकॉनमी रेट से साथ 150 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान उनका सबसे बढ़िया प्रदर्शन 4/25 का रहा है.

KTR के बाद अब मो अजहरूद्दीन ने भी किया हैदराबाद में IPL मैचों के आयोजन का समर्थन

वहीं इंग्लैंड के खिलाफ खेले 23 वनडे मैचों में अश्विन के खाते में 28 की औसत के साथ 35 विकेट आए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details