हैदराबाद: इंग्लैंड के सीमित ओवरों के कप्तान इयोन मोर्गन के लिए आज का दिन बेहद खास होने वाला है. दरअसल, स्टाइलिश बल्लेबाजी के लिए मशहूर इयोन मोर्गन आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अपना 100वां अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच खेलने के लिए मैदान पर उतरेंगे.
भारत और इंग्लैंड के बीच आज पांच टी-20 मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जाएगा और मोर्गन के टी-20 आई करियर का ये 100वां मैच होगा. बाएं हाथ के खिलाड़ी इयोन मोर्गन सौ टी-20 आई खेलने वाले इंग्लैंड के पहले और विश्व के कुल चौथे खिलाड़ी होंगे.
आज ही के दिन सचिन तेंदुलकर ने बनाया था शतकों का शतक
बता दें कि, आयरिश खिलाड़ी इयोन मोर्गन ने साल 2009 के टी20 विश्व कप के दौरान नीदरलैंड के खिलाफ लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर अपना टी20 डेब्यू किया था. लॉर्ड्स में किए अपने टी20 डेब्यू के बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा और अपनी बल्लेबाजी से मैच दर मैच कई कीर्तिमान स्थापित किए.