हैदराबाद: इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने भारत के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम में 14 खिलाड़ियों को चुना गया है, वहीं स्टार तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर चोट के चलते टीम में अपनी जगह नहीं बना सके.
14 सदस्यीय टीम के अलावा जैक बॉल, क्रिस जॉर्डन और डेविड मलान कवर खिलाड़ी के तौर पर टीम के साथ रहेंगे.
भारत और इंग्लैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला मंगलवार, 23 मार्च को खेला जाएगा, जबकि दूसरा मैच शुक्रवार, 28 मार्च को देखने को मिलेगा. अंतिम एकदिवसीय रविवार, 28 मार्च को खेला जाएगा.