दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी-20 मैच से बाहर रह सकते हैं टी नटराजन, सामने आई बड़ी वजह - एनसीए

एक रिपोर्ट के मुताबिक, टी नटराजन बेंगलुरू स्थित नेशनल क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में चोट से उबरने के लिए रिहैबिलेटेशन कर रहे हैं. उनकी चोट प्रकृति और उसके सही होने के कारण का अभी कोई अंदाजा नहीं लगाया जा सकता.

T Natarajan
T Natarajan

By

Published : Mar 10, 2021, 7:55 AM IST

Updated : Mar 10, 2021, 8:48 AM IST

हैदराबाद: शुक्रवार, 12 मार्च से भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का आगाज होने जा रहा है, लेकिन सीरीज की शुरूआत होने से पहले टीम इंडिया के लिए बुरी खबर सामने आ रही है. दरअसल, रिपोर्ट्स के अनुसार, इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाले पहले टी-20 मैच से तेज गेंदबाज टी नटराजन की छुट्टी हो सकती है.

गौरतलब है कि, नटराजन फिलहाल नेशनल क्रिकेट अकादमी में है और चोट से उबरने के लिए रिहैबिलेटेशन से गुजर रहे हैं. एक स्पोर्ट्स वेबसाइट के मुताबिक, टी नटराजन बेंगलुरू स्थित नेशनल क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में चोट से उबरने के लिए रिहैबिलेटेशन कर रहे हैं. उनकी चोट प्रकृति और उसके सही होने के कारण का अभी कोई अंदाजा नहीं लगाया जा सकता.

एनसीए ने भी इस बात को समझा है और उन्होंने टीम मैनेजमेंट को भी सूचित कर दिया है. हालांकि, अभी भी बीसीसीआई की ओर से इस पर कोई ऑफिशियल अपडेट सामने नहीं आई है.

बता दें कि, नटराजन ने आईपीएल 13 के दौरान अपने प्रदर्शन के सभी को खासा प्रभावित किया था. उन्होंने टूर्नामेंट के 16 मुकाबलों में 16 विकेट चटकाए थे. इतना ही नहीं पूरे सत्र के दौरान वो सबसे अधिक यॉर्कर डालने वाले गेंदबाज भी रहे थे और उनको 'यॉर्कर किंग' का नाम भी दिया गया था.

Road Safety World Series: रोमांचक मुकाबले में इंग्लैंड ने इंडिया को 6 विकेट से हराया

इसी शानदार प्रदर्शन के चलते उनको ऑस्ट्रेलिया दौरे का टिकट मिला था और उन्होंने तीन टी-20 मैचों में सबसे ज्यादा छह और एक वनडे मैच में दो विकेट अपने नाम की थी. इतना ही नहीं उनको मेजबान टीम के खिलाफ ब्रिस्बेन में खेले गए अंतिम टेस्ट में भी खेलने का मौका मिला था और उन्होंने दमदार खेल दिखाते हुए तीन विकेट अपनी झोली में डालें थे.

Last Updated : Mar 10, 2021, 8:48 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details