दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

WATCH: डेब्यू पर रिकॉर्ड पारी खेलने के बाद भावुक हुए क्रुणाल, पिता की याद में आंखे हुई नम - HARDIK PANDYA

वनडे क्रिकेट में डेब्यू मैच में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज बने क्रुणाल पांड्या अपनी रिकॉर्ड पारी के बाद भावुक हो गए.

Krunal Pandya
Krunal Pandya

By

Published : Mar 23, 2021, 7:33 PM IST

पुणे: भारतीय बल्लेबाज क्रुणाल पांड्या इंग्लैंड के खिलाफ यहां एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय के पदार्पण मैच में सबसे तेज अर्धशतकीय पारी खेलने के बाद अपने पिता की याद में भावुक हो गए.

पांड्या के पिता का इस साल जनवरी में दिल का दौरा पड़ने से निधन हुआ था.

तीस साल के क्रुणाल को मैच से पहले उनके छोटे भाई हरफनामौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने भारतीय टीम की कैप दी.

IND vs ENG: वनडे डेब्यू पर सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ी बने क्रुणाल पांड्या

क्रुणाल ने महज 26 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा कर पदार्पण मैच में सबसे तेज 50 रन पूरा करने के मामले में न्यूजीलैंड के जॉन मौरिस (35 गेंद) का रिकॉर्ड तोड़ा.

क्रुणाल 31 गेंद में नाबाद 58 रन की पारी के बाद मैच के प्रसारक से बात करते समय भावुक हो गए.

अपनी पारी में सात चौके और दो छकके लगाने वाले इस बल्लेबाज ने नम आंखों के साथ कहा, ''यह मेरे पिता के लिए है.''

इसके बाद हार्दिक ने उन्हें गले लगा लिया.

क्रुणाल के लिए पिछले तीन महीने काफी उतार-चढाव भरे रहे है. इस साल जनवरी में सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी से पहले टीम शिविर उनके साथी खिलाड़ी दीपक हुड्डा ने उन पर बुरा व्यवहार करने का आरोप लगाया और फिर टीम शिविर छोड़ दिया.

इस मामले में हालांकि बड़ौदा टीम प्रबंधन ने क्रुणाल का साथ दिया.

पोंटिग का रिकॉर्ड तोड़ कोहली ने रचा इतिहास, सचिन के बाद ऐसा करने वाले बने दूसरे भारतीय

इस विवाद के कुछ सप्ताह के बाद उनके पिता हिमांशु का निधन हो गया जिसके बाद उन्हें टीम का बायो-बबल छोड़ना पड़ा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details