पुणे: भारतीय बल्लेबाज क्रुणाल पांड्या इंग्लैंड के खिलाफ यहां एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय के पदार्पण मैच में सबसे तेज अर्धशतकीय पारी खेलने के बाद अपने पिता की याद में भावुक हो गए.
पांड्या के पिता का इस साल जनवरी में दिल का दौरा पड़ने से निधन हुआ था.
तीस साल के क्रुणाल को मैच से पहले उनके छोटे भाई हरफनामौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने भारतीय टीम की कैप दी.
IND vs ENG: वनडे डेब्यू पर सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ी बने क्रुणाल पांड्या
क्रुणाल ने महज 26 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा कर पदार्पण मैच में सबसे तेज 50 रन पूरा करने के मामले में न्यूजीलैंड के जॉन मौरिस (35 गेंद) का रिकॉर्ड तोड़ा.
क्रुणाल 31 गेंद में नाबाद 58 रन की पारी के बाद मैच के प्रसारक से बात करते समय भावुक हो गए.