दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

दुनिया के नंबर-1 टी-20I बल्लेबाज ने तोड़ा कोहली का विराट रिकॉर्ड, रेस में निकले सबसे आगे - विराट कोहली

डेविड मलान अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट में सबसे तेज एक हजार रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने बाबर आजम और विराट कोहली को पीछे छोड़ ये रिकॉर्ड अपने नाम किया.

Dawid Malan
Dawid Malan

By

Published : Mar 21, 2021, 3:54 PM IST

Updated : Mar 21, 2021, 4:05 PM IST

हैदराबाद: इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड मलान अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट में सबसे तेज एक हजार रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. मलान ने ये बड़ी उपलब्धि भारत के खिलाफ खेले गए अंतिम और पांचवें टी-20 मैच में हासिल की.

पांचवें टी-20 मैच में उन्होंने 225 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए केवल 46 गेंदों पर 68 रनों की आतिशी पारी खेली और अपनी पारी में 65 रन बनाने के साथ ही टी-20 आई में अपने एक हजार रन भी पूरे कर लिए.

टी-20 सीरीज जीतने के साथ ही टीम इंडिया ने रचा इतिहास, कोहली-रोहित ने भी की रिकॉर्ड्स की बारिश

मलान ने 1,000 रन मात्र (24 पारियों) में पूरे किए. उनसे पहले इस फॉर्मेट में सबसे तेज एक हजार रन बनाने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम के नाम पर दर्ज था. बाबर ने (26 पारियों) में ये मुकाम हासिल किया था. वहीं भारतीय कप्तान विराट कोहली ने (27 पारियों) में ये रिकॉर्ड बनाया था.

बता दें कि, मौजूदा समय में डेविड मलान दुनिया के नंबर- 1 टी-20I बल्लेबाज है. 33 वर्षीय बाएं हाथ के खिलाड़ी ने 2017 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना टी-20 डेब्यू किया था और अभी तक खेले 24 मैचों में 144.32 के स्ट्राइक रेट और 50.15 की औसत के साथ 1003 रन बनाए हैं. 24 पारियों में उनके बल्ले से दस अर्धशतक और एक शतक भी देखने को मिला है.

- टी-20I में सबसे तेज 1,000 रन बनाने वाले खिलाड़ी :

  • डेविड मलान (इंग्लैंड) : 24 पारियां
  • बाबर आजम (पाकिस्तान) : 26 पारियां
  • विराट कोहली (भारत) : 27 पारियां
  • एरोन फिंच (ऑस्ट्रेलिया) : 29 पारियां
  • केएल राहुल (भारत) : 29 पारियां

चोटिल जोफ्रा आर्चर IPL 2021 से हो सकते हैं बाहर

- इंग्लैंड के लिए टी-20I में सबसे तेज 1,000 रन बनाने वाले खिलाड़ी :

  • डेविड मलान : 24 पारियां
  • केविन पीटरसन : 32 पारियां
  • एलेक्स हेल्स : 32 पारियां
  • जेसन रॉय : 42 पारियां
  • जॉनी बेयरस्टो : 43 पारियां

-- अखिल गुप्ता

Last Updated : Mar 21, 2021, 4:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details