हैदराबाद: इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड मलान अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट में सबसे तेज एक हजार रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. मलान ने ये बड़ी उपलब्धि भारत के खिलाफ खेले गए अंतिम और पांचवें टी-20 मैच में हासिल की.
पांचवें टी-20 मैच में उन्होंने 225 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए केवल 46 गेंदों पर 68 रनों की आतिशी पारी खेली और अपनी पारी में 65 रन बनाने के साथ ही टी-20 आई में अपने एक हजार रन भी पूरे कर लिए.
टी-20 सीरीज जीतने के साथ ही टीम इंडिया ने रचा इतिहास, कोहली-रोहित ने भी की रिकॉर्ड्स की बारिश
मलान ने 1,000 रन मात्र (24 पारियों) में पूरे किए. उनसे पहले इस फॉर्मेट में सबसे तेज एक हजार रन बनाने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम के नाम पर दर्ज था. बाबर ने (26 पारियों) में ये मुकाम हासिल किया था. वहीं भारतीय कप्तान विराट कोहली ने (27 पारियों) में ये रिकॉर्ड बनाया था.