हैदराबाद: इंग्लैंड क्रिकेट टीम से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, टीम के स्टार ऑलराउंडर क्रिस वोक्स भारत के खिलाफ खेले जाने वाले चौथे टेस्ट मैच से पहले स्वदेश लौट गए हैं और वो अंतिम मुकाबले के लिए उपलब्ध भी नहीं रहेंगे. बता दे कि, वोक्स को रोटेशन पॉलिसी के तहत ब्रेक दिया गया था.
एक स्पोर्ट्स वेबसाइट की खबर के मुताबिक क्रिस वोक्स गुरूवार को ही इंग्लैंड रवाना हो गए थे. बता दे कि, भारत दौरै पर आने से पहले उनको दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के दौरे पर भी ले जाया गया था, लेकिन उनको इस दौरान एक भी मुकाबला खेलने का मौका नहीं मिला.
वोक्स से पहले जोस बटलर और मोइन अली भी रोटेशन पॉलिसी के तहत भारत दौरे के बीच में ही इंग्लैंड रवाना हो गए थे. बटलर पहले टेस्ट मैच का हिस्सा थे, जबकि मोइन अली को दूसरे मैच में खेलते देखा गया था.