दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ निर्णायक टेस्ट से पहले पुजारा की फॉर्म ने बढ़ाई कोहली की परेशानी - Virat Kohli

इंग्लैंड के खिलाफ पहले तीन टेस्ट मैचों में चेतेश्वर पुजारा ने 23.20 की औसत के साथ सिर्फ 116 रन बनाए हैं.

Cheteshwar Pujara
Cheteshwar Pujara

By

Published : Mar 2, 2021, 3:19 PM IST

हैदराबाद: भारत और इंग्लैंड के बीच गुरूवार, 4 मार्च से चार टेस्ट मैचों की सीरीज का अंतिम और चौथा मुकाबला शुरू होने वाला है. अभी तक खेले गए तीन मैचों में टीम इंडिया ने 2-1 की बढ़त बनाए हुए हैं. दोनों टीमों के बीच अंतिम टेस्ट मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.

चौथे टेस्ट के शुरू होने से पहले मेजबान भारतीय टीम एक बड़ी परेशानी में घिरी हुई है. दरअसल, टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से एक चेतेश्वर पुजारा का बल्ला कुछ खास लय में नजर नहीं आ रहा है.

चेन्नई में खेले गए पहले टेस्ट की पहली पारी को छोड़ दिया जाए, तो अभी तक पुजारा इंग्लैंड के गेंदबाजों के सामने संघर्ष ही करते नजर आए हैं. सीरीज के पहले मुकाबले की पहली पारी में पुजारा के बल्ले से 73 रन देखने को मिले थे, लेकिन उसके बाद खेली चार पारियों में वो एक बार भी 50+ का आंकड़ा पार नहीं कर सके हैं.

चेतेश्वर पुजारा

इंग्लैंड के खिलाफ पहले तीन टेस्ट मैचों में चेतेश्वर पुजारा ने पांच पारियों के दौरान मात्र 23.20 की औसत के साथ सिर्फ 116 रन बनाए हैं. वाकई में ये आंकड़े पुजारा जैसे बल्लेबाज के लिए शोभा नहीं देते. चौंकाने वाली बात तो ये है कि, पांचों पारियों के दौरान उन्होंने अपनी विकेट एक स्पिन गेंदबाज के खिलाफ गंवाई है और पिछली चार में तीन पारियों में पुजारा की विकेट जैक लीच के खाते में आई है.

इंग्लैंड के खिलाफ खेला जाने वाले चौथा टेस्ट वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के हिसाब से बहुत महत्वपूर्ण होने वाला है, क्योंकि अगर टीम इंडिया ये मुकाबला हार गई तो उनके हाथों से चैंपियनशिप के फाइनल का टिकेट निकल जाएगा. वहीं अगर भारत यह मैच जीत जाता है या इसे ड्रॉ करा लेता है तो वह विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच जाएगा.

भारतीय फैन्स के लिए बड़ी खबर, वनडे सीरीज से भी बाहर रह सकते हैं बुमराह

ऐसे में कप्तान विराट कोहली और पूरा टीम मैनेजमेंट ये ही चाहेगा कि चेतेश्वर पुजारा अंतिम टेस्ट में पूरी लय में नजर आए और इंग्लैंड के गेंदबाजों की जमकर पिटाई करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details