हैदराबाद: चेन्नई में भारत और इंग्लैंड के बीच का खेला जा रहा दूसरा टेस्ट मैच टीम इंडिया ने 317 रनों के बड़े अंतर से जीतकर अपने नाम किया. मैच में इंग्लैंड के सामने 482 रनों का विशाल लक्ष्य था, लेकिन टीम सिर्फ 164 रन ही बना सकी और मुकाबला हार गई. मैच में मिली जीत के साथ ही विराट एंड कंपनी ने चार टेस्ट मैचों की सीरीज में शानदार वापसी भी कर ली है. सीरीज अब 1-1 की बराबरी पर आ खड़ी हुई है.
भारत की ओर से अक्षर पटेल ने सबसे ज्यादा पांच, जबकि रविचंद्रन अश्विन ने तीन विकेट लिए. वहीं दो सफलताएं कुलदीप यादव के खाते में भी आई. लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड का कोई भी खिलाड़ी विकेट पर खड़े रहने का साहस नहीं दिखा सका. टीम की ओर से सबसे अधिक रन मोइन अली ने बनाए. अली ने केवल 18 गेंदों का सामना करते हुए 43 रनों की आक्रामक पारी खेली. वहीं कप्तान जो रूट के बल्ले से 33 रन देखने को मिले.