हैदराबाद: भारत और इंग्लैंड के बीच शुक्रवार, 12 मार्च से शुरू होने वाली पांच मैचों की टी-20 सीरीज में भारतीय लेग स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल के पास एक बड़ा रिकॉर्ड बनाने का शानदार मौका रहेगा.
दरअसल, इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाले पहले टी-20 मैच में अगर चहल केवल एक विकेट लेने में सफल हो जाते हैं, तो टीम इंडिया के लिए अंतरराष्ट्रीय टी-20 फॉर्मेट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे.
इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी-20 मैच में ये दो बड़े रिकॉर्ड बना सकते हैं विराट कोहली
30 वर्षीय स्पिनर ने अभी तक कुल 45 टी-20 आई मैच खेले हैं और 24.68 की औसत के साथ 59 विकेट लेने में सफल रहे हैं. वैसे तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने भी भारत के लिए 50 टी-20 आई मैचों में 59 विकेट चटकाए हैं और चहल का नाम उनके साथ संयुक्त रूप से पहले पायदान पर आता है.