दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IND vs ENG: बस एक विकेट लेने के साथ ही बुमराह को पछाड़ इस रेस में आगे निकल जाएंगे चहल - जसप्रीत बुमराह

इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाले पहले टी-20 मैच में अगर चहल केवल एक विकेट लेने में सफल हो जाते हैं, तो टीम इंडिया के लिए अंतरराष्ट्रीय टी-20 फॉर्मेट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे.

Yuzvendra Chahal
Yuzvendra Chahal

By

Published : Mar 11, 2021, 11:40 AM IST

हैदराबाद: भारत और इंग्लैंड के बीच शुक्रवार, 12 मार्च से शुरू होने वाली पांच मैचों की टी-20 सीरीज में भारतीय लेग स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल के पास एक बड़ा रिकॉर्ड बनाने का शानदार मौका रहेगा.

दरअसल, इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाले पहले टी-20 मैच में अगर चहल केवल एक विकेट लेने में सफल हो जाते हैं, तो टीम इंडिया के लिए अंतरराष्ट्रीय टी-20 फॉर्मेट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे.

इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी-20 मैच में ये दो बड़े रिकॉर्ड बना सकते हैं विराट कोहली

30 वर्षीय स्पिनर ने अभी तक कुल 45 टी-20 आई मैच खेले हैं और 24.68 की औसत के साथ 59 विकेट लेने में सफल रहे हैं. वैसे तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने भी भारत के लिए 50 टी-20 आई मैचों में 59 विकेट चटकाए हैं और चहल का नाम उनके साथ संयुक्त रूप से पहले पायदान पर आता है.

ऐसे में मेहमान टीम के खिलाफ मात्र एक विकेट लेने के साथ ही युजवेंद्र चहल, बुमराह को पछाड़कर सबसे अधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाजों की रेस में आगे भी निकल जाएंगे.

बता दें कि, इंग्लैंड के खिलाफ चहल का प्रदर्शन भी टी-20 क्रिकेट में बहुत शानदार रहा है और उन्होंने छह मैचों में 9 विकेट अपनी झोली में डालें हैं.

भारत के लिए सबसे ज्यादा टी-20 आई विकेट लेने वाले गेंदबाज:

  • जसप्रीत बुमराह : मैच : 50 | विकेट : 59
  • युजवेंद्र चहल : मैच : 45 | विकेट : 59
  • रविचंद्रन अश्विन : मैच : 46 | विकेट : 52
  • भुवनेश्वर कुमार : मैच : 43 | विकेट : 41
  • कुलदीप यादव : मैच : 21 | विकेट : 39

-- अखिल गुप्ता

ABOUT THE AUTHOR

...view details