नई दिल्लीः क्रिकेट वर्ल्ड कप सुपर लीग में बांग्लादेश को दूसरे वनडे मैच में हराकर इंग्लैंड फिर से शीर्ष पर पहुंच गया है. इंग्लैंड ने 155 अंक के साथ पहला स्थान प्राप्त कर लिया है. इंग्लैंड ने 150 अंक के साथ टॉप पर बने न्यूजीलैंड को पछाड़ तक दूसरे नंबर पर पहुंचा दिया है. वहीं, नंबर 2 पर विराजमान भारत को भी नुकसान हुआ है. भारत अब 139 प्वाइंट्स के साथ तीसरे नंबर पर पहुंच गया है. चौथे नंबर पर 130 प्वाइंट्स के साथ पाकिस्तान बना हुआ है. जबकि ऑस्ट्रेलिया 120 अंक के साथ पांचवें नंबर पर है. वहीं, बांग्लादेश भी 120 अंक के साथ छठे नंबर पर है. सातवें नंबर पर 115 अंक के साथ अफगानिस्तान पहुंच गया है. आठवें नंबर पर 88 अंक के साथ वेस्टइंडीज है. नौवे नंबर पर साउथ अफ्रीका 78 और दसवें नंबर पर श्रीलंका 77 अंक के साथ काबिज है.
इससे पहले 12 जनवरी 2023 को कराची में पाकिस्तान को दूसरे वनडे में 79 रन से हराकर न्यूजीलैंड ने आईसीसी क्रिकेट विश्व कप सुपर लीग के प्वाइंट्स टेबल पर पहला स्थान पा लिया था. तब से न्यूजीलैंड शीर्ष पर काबिज था. वहीं, इंग्लैड, न्यूजीलैंड, भारत, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश और अफगानिस्तान ने सीधे वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई कर लिया है. जबकि एक टीम का क्वालीफाई करना अभी बाकी है.