दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

इंग्लैंड जमीनी स्थिति का जायजा लेकर अगले 48 घंटे में करेगा पाकिस्तान दौरे पर फैसला - Latest Cricket News

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के पाकिस्तान दौरे को रद्द करने के कुछ घंटे बाद इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने बड़ी बात कही है. बोर्ड ने कहा, वह जल्द ही प्रस्तावित दौरे को लेकर फैसला करेगा.

England cricket team  Pakistan Cricket Team  Cricket News  Sports News  New zealand cricket team tour of Pakistan abandoned  इंग्लैंड और पाकिस्तान दौरे पर फैसला  खेल समाचार  ICC  Latest Cricket News  Pakistan Cricket Board
इंग्लैंड और पाकिस्तान दौरे पर फैसला

By

Published : Sep 17, 2021, 10:49 PM IST

लंदन:न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के पाकिस्तान दौरे को रद्द करने के कुछ घंटे बाद इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने कहा, वह जमीनी स्थिति का आकलन करके अगले 48 घंटे में अपनी टीम के आतंकवाद से ग्रस्त इस देश के प्रस्तावित दौरे को लेकर फैसला करेगा.

न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने सुरक्षा संबंधी धमकी मिलने के बाद पहले वनडे से ठीक पहले अपनी टीम को शुक्रवार को पाकिस्तान दौरे से हटाने का फैसला किया. इंग्लैंड दो टी- 20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए अक्टूबर में रावलपिंडी की यात्रा करने वाला है. यह साल 2005 के बाद पाकिस्तान का उनका पहला दौरा होगा.

यह भी पढ़ें:PAK vs NZ: 'अफगानिस्तान के चलते कुछ ताकतें Pakistan को बलि का बकरा बनाना चाहती हैं'

ईसीबी से जारी बयान में कहा गया, हम सुरक्षा खतरे के कारण पाकिस्तान दौरे से हटने के न्यूजीलैंड के फैसले से अवगत हैं. हम स्थिति को पूरी तरह से समझने के लिए अपनी सुरक्षा टीम के साथ संपर्क कर रहे हैं, जो पाकिस्तान में मौजूद हैं.

इस बयान में कहा गया, ईसीबी बोर्ड अगले 24 से 48 घंटों में तय करेगा कि हमारा पहले से तय दौरा कार्यक्रम के मुताबिक आगे बढ़ेगा या नहीं.

यह भी पढ़ें:अगले महीने होने वाले इंग्लैंड के पाकिस्तान दौरे पर संशय

न्यूजीलैंड दौरे का रद्द होना पाकिस्तान में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की बहाली के लिए एक बड़ा झटका है. पाकिस्तान सुपर लीग और कुछ देशों के दौरे से पाकिस्तान में कुछ हद तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट बहाल हुआ है. लेकिन प्रमुख टेस्ट देशों ने लंबे समय से पाकिस्तान का पूर्ण दौरा नहीं किया है.

यह भी पढ़ें:PCB बॉस Raja पाकिस्तान का दौरा रद्द करने के बाद न्यूजीलैंड पर बरसे

वेस्टइंडीज का पाकिस्तान दौरा दिसंबर में निर्धारित है और इसमें तीन एकदिवसीय और इतने ही टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच होंगे. ऑस्ट्रेलिया टीम को अगले साल फरवरी-मार्च में पाकिस्तान दौरे पर दो टेस्ट, तीन वनडे और इतने ही टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details