डरहम: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने कहा है कि आलराउंडर नताली शिवर (Natalie Sciver) के न होने के बावजूद इंग्लैंड एक अच्छी टीम है और उसे वह हल्के में नहीं लेंगे. हरमनप्रीत ने डरहम में रिवरसाइड ग्राउंड में टी20 सीरीज की शुरुआत से पहले शनिवार को यह बात कही.
गुरुवार को नताली शिवर को भारत के खिलाफ सीरीज के लिए कार्यवाहक कप्तान बनाया गया था लेकिन उन्होंने मानसिक स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए भारत के खिलाफ होने वाली सीरीज से अलग होने का फैसला किया था. कप्तानी की जिम्मेदारी अब विकेटकीपर बल्लेबाज एमी जोंस पर आ गई है.
यह भी पढ़ें:ICC T20 WORLD CUP 2022 : एक क्लिक में कई खास जानकारियां
भारतीय कप्तान ने कहा, मैं जानती हूं कि इंग्लैंड को नताली शिवर की कमी खलेगी लेकिन फिर भी वह एक अच्छी टीम है. हमें उन्हें हराने के लिए अच्छा खेलना होगा. पिछले 10 दिनों ने हमें तैयार होने के लिए पर्याप्त समय दिया है और हम सब बेहतर नजर आ रहे हैं.
हरमनप्रीत ने बताया कि जेमिमा रोड्रिग्स शनिवार के मैच के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगी क्योंकि वह हाथ की चोट से उबर रही हैं और राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी बेंगलुरु में रिहैबिलिटेशन से गुजर रही हैं. उन्होंने कहा कि हमें स्थिति के हिसाब से बल्लेबाजी में लचीलापन दिखाना होगा.