लंदन:इंग्लैंड के क्रिकेटर और वोरस्टरशायर रैपिड्स विटैलिटी ब्लास्ट के कप्तान मोईन अली नौ साल बाद बांग्लादेश प्रीमियर लीग टी-20 प्रतियोगिता में खेलने के लिए तैयार हैं. वॉर्सेस्टर काउंटी क्लब ने सोमवार को एक बयान में कहा, प्रबंध निदेशक नफीसा कमाल ने पुष्टि की कि इंग्लैंड के खिलाड़ी को कोमिला विक्टोरियन के लिए अनुबंधित किया गया है, जिसमें वह 'बीपीएल' में खेलेंगे.
मोईन आखिरी बार साल 2013 में बीपीएल में खेले थे, जब उन्होंने दुरंतो राजशाही के पांच मैचों में भाग लिया था. बयान में कहा गया, दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस और वेस्टइंडीज के गेंदबाज सुनील नरेन भी दो बार की चैंपियन कोमिला विक्टोरियन टीम का हिस्सा रह चुके हैं.