सिडनी:इंग्लैंड क्रिकेट टीम पहले से ही एशेज टेस्ट सीरीज में 0-3 से पीछे है. ऑस्ट्रेलिया द्वारा शनिवार को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर इंग्लैंड को एक असंभव लक्ष्य दिया गया है, जिसे देखते हुए इंग्लिश टीम को चौथे टेस्ट में भी हार का मुंह देखना पड़ सकता है.
स्टोक्स, जिन्होंने यहां पहली पारी में 66 रन बनाए थे, चोट के कारण चौथे दिन गेंदबाजी नहीं कर पाए. जबकि बटलर की उंगली में चोट लगी है. वहीं, सिडनी में पहली पारी में शतक लगाने वाले बेयरस्टो भी चोट के कारण परेशानी में हैं. बेयरस्टो को अपनी शतकीय पारी के दौरान तेज गेंदबाज पैट कमिंस की गेंद पर अंगूठे में चोट लगी थी.
यह भी पढ़ें:मयंक, पटेल और स्टार्क आईसीसी 'प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड' के लिए नामांकित