साउथैम्प्टन: श्रीलंका को अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 89 रन से हार का सामना करना पड़ा और इस तरह इंग्लैंड ने तीन मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप किया.
डेविड मालन (76) और जॉनी बेयरस्टो (51) ने मेजबान टीम के लिए तेज अर्धशतक जड़ा जबकि 31 वर्षीय बाएं हाथ के तेज गेंदबाज डेविड विली (3/27) उसके सबसे सफल गेंदबाज रहे.
बेयरस्टो की 43 गेंदों में 51 और मालन की 48 गेंदों में 76 रनों की पारी ने श्रीलंका के टॉस जीतने और शनिवार को गेंदबाजी करने के लिए चुने जाने के बाद निर्धारित 20 ओवरों में इंग्लैंड के 180/6 की नींव रखी.
कुसल परेरा की अगुवाई वाली श्रीलंका 18.5 ओवर में 91 रन बना सकी और 89 रन से हार गई.