लंदन:अपनी टीम के 4-0 से एशेज में हारने के बावजूद क्रिस सिल्वरवुड ने कहा है कि वह इंग्लैंड के मुख्य कोच के रूप में बने रहना चाहते हैं. पिछले फरवरी में चेन्नई में भारत के खिलाफ मैच जीतने के बाद से इंग्लैंड ने 14 में से 10 टेस्ट गंवाए हैं और केवल एक जीता है. हाल ही में खराब प्रदर्शन के कारण कप्तान जो रूट और कोच सिल्वरवुड पर सवाल उठने लगे थे.
डेली मेल ने सिल्वरवुड के हवाले से कहा, "मेरी कोचिंग को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं. लेकिन मैं अभी भी टीम को बेहतर करने के लिए उनके साथ रहना पसंद करूंगा."
उन्होंने आगे कहा, "मुझे लगता है कि मैं एक अच्छा कोच हूं और मुझे कोच बने रहना देना चाहिए, लेकिन कुछ चीजें हैं जो इस समय मेरे हाथ से बाहर हैं."