दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

इंग्लैंड पर धीमी ओवर गति के लिये पांच नहीं आठ अंक का जुर्माना लगा है: ICC

आईसीसी ने पहले घोषणा की थी कि पिछले सप्ताह ब्रिसबेन में धीमी ओवर गति के लिये इंग्लैंड पर मैच फीस का शत प्रतिशत और पांच डब्ल्यूटीसी अंक का जुर्माना लगाया गया है.

England have been fined five not eight points for slow over slower overs: ICC
England have been fined five not eight points for slow over slower overs: ICC

By

Published : Dec 18, 2021, 1:03 PM IST

दुबई:अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने शुक्रवार को स्पष्ट किया कि इंग्लैंड पर ब्रिसबेन में आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले एशेज टेस्ट मैच में धीमी ओवर गति के लिये विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के पांच नहीं बल्कि आठ अंकों का जुर्माना लगाया गया है.

आईसीसी ने पहले घोषणा की थी कि पिछले सप्ताह ब्रिसबेन में धीमी ओवर गति के लिये इंग्लैंड पर मैच फीस का शत प्रतिशत और पांच डब्ल्यूटीसी अंक का जुर्माना लगाया गया है.

इंग्लैंड ने निर्धारित समय में आठ ओवर कम किये थे, (पांच ओवर नहीं जैसे कि पहले घोषित किया गया था) लेकिन सीमा निर्धारित होने के कारण उनकी मैच फीस का 100 प्रतिशत ही जुर्माना लगाया जा सका.

ये भी पढ़ें- Aus vs Eng 2nd Test Day 2: ऑस्ट्रेलिया ने 473/9 पर घोषित की पारी, इंग्लैंड के दो विकेट गिरे

आईसीसी ने बयान में कहा, "लेकिन पेनल्टी ओवरों के लिये कोई सीमा तय नहीं है जो कि आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 16.1.12 के अनुसार निर्धारित समय में पूरे नहीं किये गये ओवरों की संख्या को दर्शाता है. इसलिए उन पर जितने ओवर कम थे उस हिसाब से प्रति ओवर एक अंक का जुर्माना लगाया गया है."

बयान में कहा गया है, "खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के लिये धीमी ओवर गति से जुड़े आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के अनुसार कोई टीम निर्धारित समय में जितने ओवर कम करती है उसमें प्रति ओवर के लिये उनकी मैच फीस का 20 प्रतिशत हिस्सा काट दिया जाएगा जो कि अधिकतम 100 प्रतिशत हो सकता है."

इंग्लैंड पांच मैचों की श्रृंखला में अभी 0-1 से पीछे चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details