लंदन: इंग्लैंड क्रिकेट के अधिकारियों ने सर्दियों में होने वाले ऑस्ट्रेलिया के एशेज दौरे को हरी झंडी दे दी है.
इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB)ने बयान जारी करके आठ दिसंबर से ब्रिसबेन में शुरू होने वाली श्रृंखला का रास्ता साफ किया.
लंदन: इंग्लैंड क्रिकेट के अधिकारियों ने सर्दियों में होने वाले ऑस्ट्रेलिया के एशेज दौरे को हरी झंडी दे दी है.
इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB)ने बयान जारी करके आठ दिसंबर से ब्रिसबेन में शुरू होने वाली श्रृंखला का रास्ता साफ किया.
ये भी पढ़ें-नीदरलैंड और जर्मनी की विश्व कप क्वालीफाईंग में संघर्षपूर्ण जीत
इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने पिछले हफ्ते पुष्टि करने से इनकार किया था कि वो आस्ट्रेलिया दौरे पर जाएंगे या नहीं. आस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन ने हालांकि सुझाव दिया था कि रूट आएं या नहीं, एशेज श्रृंखला होगी.
इससे पहले इंग्लैंड ने भारत के साथ टेस्ट श्रृंखला खेली ती जिसका फैसला अभी तक नहीं हो सका है. भारत इस सीरीज में 2-1 से आगे है. वहीं आखिरी मुकाबले से पहले कोविड के कारण दोनों बोर्ड के मेम्बरों ने इस मुकबाले को स्थगित करने का फैसला किया था.