दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Michael Vaughan : माइकल वॉन भारतीय खिलाड़ियों के हुए फैन, बोले- वर्ल्ड कप की हॉट फेवरेट टीम इंडिया - शुभमन गिल

इंग्लैंड के क्रिकेटर माइकल वॉन भारतीय क्रिकेट टीम के फैन हो गए हैं. अकसर टीम इंडिया की आलोचना करने वाले माइकल वॉन भारत के कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के कायल हो गए हैं. उन्होंने कहा कि टीम इंडिया वर्ल्ड कप की हॉट फेवरेट बन गई है.

Michael Vaughan praised India Team
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन

By

Published : Jan 25, 2023, 7:31 AM IST

Updated : Jan 25, 2023, 7:59 AM IST

नई दिल्ली :इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन को आप ज्यादातर भारतीय टीम की आलोचना करते हुए देखा होगा. लेकिन, इस बार तो माइकल वॉन भी इंडिया टीम के खिलाड़ियों की तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाए है. कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल की शानदार बल्लेबाजी ने माइकल वॉन का दिल जीत लिया है. माइकल वॉन से सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने रोहित और गिल के बैटिंग की स्टाइल की तारीफ की है. माइकल ने टीम इंडिया की बल्लेबाजी की थोड़ी सी झलक देखकर उसे आगामी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के विजेता के तौर पर रेड हॉट फेवरेट करार दिया है. ऐसा वॉन ने रोहित शर्मा और शुभमन गिल की धाकड़ पारियों को देखकर कहा है.

इंदौर के होल्कर स्टेडियम में 24 जनवरी को इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मैच खेला था. इस मुकाबले में भारतीय ओपनरों ने 25 ओवरों में करीब 200 रन स्कोर किए थे. रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़े थे. टीम इंडिया ने 50 ओवर में 9 विकेट गवाकर 385 रन बना लिए थे. अपने टारगेट पूरा करने उतरी न्यूजीलैंड टीम 41.2 ओवर में 295 रनों पर ही ढेर हो गई. भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 90 रनों से करारी मात देते हुए सीरीज पर 3-0 से कब्जा कर लिया. वहीं, इस मैच में सबसे ज्यादा 360 रन बनाने पर शुभमन गिल ने प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब अपने नाम कर लिया. यह देखकर माइकल वॉन ने टीम इंडिया की खूब तारीफ की है.

शुभमन गिल
रोहित शर्मा

इंडिया टीम के फैन हुए माइलकल वॉन
इंग्लैंड के माइकल वॉन ने कहा कि न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत कुछ इसी अंदाज में खेलता दिखा है. पहले वनडे में टीम इंडिया शुभमन गिल के दोहरे शतक की बदौलत 349 रन बनाए थे, जबकि दूसरे वनडे मैच में न्यूजीलैंड टीम सिर्फ 108 रन पर ही ऑल हो गई थी. वहीं, भारतीय टीम ने अपने टारगेट को आसानी से 9 विकेट में ही पूरा लिया था. लेकिन अब तीसरे वनडे में कीवी टीम ने इंडिया को पहले बैटिंग करने का मौका दिया तो शुरूआत से ही भारतीय खिलाड़ियों ने न्यूजीलैंड को झकझोर कर रख दिया. माइकल वॉन ने ट्वीट में लिखा कि ' आखिरकार भारत ने आक्रामक ढंग से खेलने का फैसला कर लिया है. यह अंदाज उन्हें इस साल होने वाले पुरुष वर्ल्ड कप में रेड हॉट फेवरेट बनाता है.'

पढ़ें-Aaron Phangiso : साउथ अफ्रीकी स्पिनर फंगिसो की गेंदबाजी पर एक्शन, SA T20 के पैनल ने किया सस्पेंड

Last Updated : Jan 25, 2023, 7:59 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details