नई दिल्ली :इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन को आप ज्यादातर भारतीय टीम की आलोचना करते हुए देखा होगा. लेकिन, इस बार तो माइकल वॉन भी इंडिया टीम के खिलाड़ियों की तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाए है. कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल की शानदार बल्लेबाजी ने माइकल वॉन का दिल जीत लिया है. माइकल वॉन से सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने रोहित और गिल के बैटिंग की स्टाइल की तारीफ की है. माइकल ने टीम इंडिया की बल्लेबाजी की थोड़ी सी झलक देखकर उसे आगामी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के विजेता के तौर पर रेड हॉट फेवरेट करार दिया है. ऐसा वॉन ने रोहित शर्मा और शुभमन गिल की धाकड़ पारियों को देखकर कहा है.
इंदौर के होल्कर स्टेडियम में 24 जनवरी को इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मैच खेला था. इस मुकाबले में भारतीय ओपनरों ने 25 ओवरों में करीब 200 रन स्कोर किए थे. रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़े थे. टीम इंडिया ने 50 ओवर में 9 विकेट गवाकर 385 रन बना लिए थे. अपने टारगेट पूरा करने उतरी न्यूजीलैंड टीम 41.2 ओवर में 295 रनों पर ही ढेर हो गई. भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 90 रनों से करारी मात देते हुए सीरीज पर 3-0 से कब्जा कर लिया. वहीं, इस मैच में सबसे ज्यादा 360 रन बनाने पर शुभमन गिल ने प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब अपने नाम कर लिया. यह देखकर माइकल वॉन ने टीम इंडिया की खूब तारीफ की है.