लंदन : इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज स्टीवन फिन ने घुटने की पुरानी चोट से लगातार परेशान होने के बाद सोमवार को पेशेवर क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा की. फिन लगभग एक साल पहले लगी घुटने की चोट के कारण खेल से दूर हैं. इस चोट से उबरने में नाकाम रहे फिन ने अपने 18 साल के लंबे करियर को खत्म करने की घोषणा की.
ससेक्स काउंटी क्रिकेट क्लब द्वारा जारी एक बयान में 34 साल के फिन ने कहा, 'मैं तत्काल प्रभाव से क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले रहा हूं. मैं पिछले 12 महीनों से चोटों से लड़ाई लड़ रहा हूं और अब मैंने इससे हार मान ली है'.
फिन ने कहा, 'इंग्लैंड के लिए 36 टेस्ट सहित 125 मैच खेलना मेरे सपने से कहीं अधिक है. मैं ससेक्स क्रिकेट को पिछले 12 महीनों में उनके समर्थन के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं'. उन्होंने कहा, 'मैंने इंग्लैंड, मिडिलसेक्स और ससेक्स की टीमों में शानदार लोगों के साथ समय बिताया और कुछ अद्भुत यादों के साथ खेल को अलविदा कह रहा हूं. ये यादें हमेशा मेरे साथ रहेंगी'.
इस तेज गेंदबाज ने कहा, 'उन सभी लोगों को धन्यवाद जिन्होंने मेरे करियर का अनुसरण किया और मेरा समर्थन किया. खासकर मेरे माता-पिता जिन्होंने मुझे बचपन में अपने सपने पूरे करने की अनुमति दी'.