लंदन : इंग्लैंड की अनुभवी दाएं हाथ की तेज गेंदबाज कैथरीन साइवर-ब्रंट ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है. कैथरीन ने 2004 में इंग्लैंड के लिए पदार्पण किया और अपने देश के लिए 267 बार खेला, जिसमें सभी प्रारूपों में 335 विकेट लिए. वह 2009 और 2017 में इंग्लैंड की वर्ल्ड कप जीत का हिस्सा थी. इसके अलावा 2009 में टी20 विश्व कप जीत और 4 एशेज सीरीज जीत की सदस्य भी थीं. कैथरीन ने टी20 में 114 और वनडे में 170 विकेट लिए हैं.
उन्होंने एक बयान में कहा कि 19 साल बाद, मैं अपनी अंतरराष्ट्रीय यात्रा का अंत कर रही हूं. मैंने सोचा था कि मैं कभी भी इस फैसले तक नहीं पहुंच पाऊंगी, लेकिन यह मेरे जीवन का सबसे कठिन फैसला रहा है. कैथरीन ने आगे कहा कि आभारी होने के लिए मेरे पास बहुत कुछ है. क्रिकेट ने मुझे एक उद्देश्य, अपनेपन की भावना, सुरक्षा, कई सुनहरी यादें और सबसे अच्छे दोस्त दिए हैं जो जीवन भर रहेंगे. ट्रॉफी और खिताब जो मैं हासिल करना चाहती थी, वो मैंने किया, लेकिन मेरी सबसे बड़ी उपलब्धि वह खुशी है जो मैंने देश से पाई है.