दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

इंग्लैंड के कोच सिल्वरवुड आइसोलेट, मैच रेफरी डेविड बून और 7 खिलाड़ी निकले पॉजिटिव...सिडनी एशेज टेस्ट से बाहर - covid cases in england vs australia

इंग्लैंड ने बताया कि परिवार के एक सदस्य की जांच रिपोर्ट बुधवार को आई. आज भी कई दौर में पीसीआर टेस्ट होंगे. सोमवार से अब तक हुई जांच में इंग्लैंड के सहयोगी स्टाफ के तीन सदस्य और परिवार के चार सदस्य संक्रमित पाये गए हैं.

England coach Silverwood on separation due to corona cases, out of fourth Ashes Test
England coach Silverwood on separation due to corona cases, out of fourth Ashes Test

By

Published : Dec 30, 2021, 12:50 PM IST

मेलबर्न: इंग्लैंड के खेमे में कोरोना संक्रमण के सात मामले आने के बाद कोच क्रिस सिल्वरवुड पृथकवास में रहेंगे और आस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे एशेज टेस्ट के दौरान टीम के साथ नहीं होंगे.

इंग्लैंड टीम के किसी सदस्य के परिजन के संक्रमित पाये जाने के बाद सिल्वरवुड को पृथकवास में रहना होगा हालांकि उन्हें कोरोना संक्रमण होने के कोई संकेत नहीं हैं.

वह अपने परिवार के साथ दस दिन मेलबर्न में ही पृथकवास में रहेंगे जहां तीसरा टेस्ट खेला गया था. चौथा टेस्ट पांच जनवरी से सिडनी में खेला जायेगा.

इंग्लैंड तीनों टेस्ट हार चुका है और आस्ट्रेलिया ने पांच मैचों की श्रृंखला में 3-0 की विजयी बढत बना ली है.

ये भी पढ़ें- Year Ender: खेल जगत के ये सितारे, जिन्होंने क्रिकेट में बादशाहत कायम की

इंग्लैंड ने बताया कि परिवार के एक सदस्य की जांच रिपोर्ट बुधवार को आई. आज भी कई दौर में पीसीआर टेस्ट होंगे. सोमवार से अब तक हुई जांच में इंग्लैंड के सहयोगी स्टाफ के तीन सदस्य और परिवार के चार सदस्य संक्रमित पाये गए हैं. टीम को शुक्रवार को सिडनी रवाना होना है. दोनों टीमें चार्टर्ड उड़ान से सिडनी जायेंगे और समूचे होटल को उनके लिये आरक्षित किया गया है.

इसके अलावा क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि सिडनी टेस्ट के मैच रेफरी डेविड बून भी कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details