दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

इंग्लैंड के कोच ब्रेंडन मैकुलम ने विराट कोहली और रोहित शर्मा की तारीफ में पढ़े कसीदे, जानिए पूरी बात - Brendon McCullum praised Virat and Rohit

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली के बारे में न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज और इंग्लैंड के कोच ब्रेंडन मैकुलम ने एक बड़ी बात कही है. उन्होंने विराट की बल्लेबाजी और रोहित शर्मा की कप्तानी की तारीफ की है.

Brendon McCullum, Virat Kohli and Rohit Sharma
ब्रेंडन मैकुलम, विराट कोहली और रोहित शर्मा

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 6, 2023, 6:27 PM IST

नई दिल्ली:टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली इन दिनों ब्रेक पर हैं और अपनी छुट्टियां को एन्जॉय कर रहे हैं. इन दोनों ने अपना आखिरी मैच में आईसीसी विश्व कप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था. अब ये दोनों साउथ अफ्रीका दौरे पर टेस्ट सीरीज से वापसी करने वाले हैं. विराट और रोहित को लेकर न्यूजीलैंड के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज और इंग्लैंड के कोच ब्रेंडन मैकुलम ने बड़ा बयान दिया है. मैकुलम ने विराट कोहली और रोहित के बारे में खुलकर बात की है.

मैक्‍कुलम ने की रोहित और विराट की तारीफ
ब्रेंडन मैकुलम ने विराट के बारे में बात करते हुए कहा कि, 'मैं विराट कोहली को आरसीबी के समय से ही बहुत अच्छी तरह से जानता हूं. उन्हें हमेशा भविष्य के सुपरस्टार के रूप में देखा जाता था और वह उस पर खरे उतरे हैं. उन्होंने लाखों-करोड़ों लोगों की आशाओं और सपनों को पूरा किया है. विराट ने बड़े मंचों पर हमेशा प्रदर्शन किया है. उन्हें जो प्रशंसा मिलती है वो इसके हकदार हैं'.

मैकुलम ने रोहित के बारे में बात करते हुए कहा कि,'मुझे रोहित शर्मा की कप्तानी बहुत पसंद है. उनकी कप्तानी साहसिक है. वो जोखिम लेते हैं और खेल को आगे ले जाते हैं. वो किसी भी मोड़ पर जोखिम लेने से नहीं डरते हैं. वो टेक्टिकल रूप से बहुत अच्छे हैं. वो कई सालों से भारत और मुंबई इंडियंस के लिए एक बेस्ट कप्तान बने हुए हैं'.

आईसीसी विश्व कप 2023 में रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने लगातार 10 मैचों में जीत हासिल की थी. भारतीय टीम ने सभी टीमों पर एकतरफा तरीके से जीत हासिल की थी. वहीं विराट कोहली ने विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाए थे. वो टूर्नामेंट के लीडिंग स्कोरर और प्लेयर ऑफ द सीरीज भी रहे थे.

ये खबर भी पढ़ें :दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जाने से पहले कोच द्रविड़ ने कही बड़ी बात, बताया क्या होगा खिलाड़ियों का गेम प्लान

ABOUT THE AUTHOR

...view details