नई दिल्ली:टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली इन दिनों ब्रेक पर हैं और अपनी छुट्टियां को एन्जॉय कर रहे हैं. इन दोनों ने अपना आखिरी मैच में आईसीसी विश्व कप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था. अब ये दोनों साउथ अफ्रीका दौरे पर टेस्ट सीरीज से वापसी करने वाले हैं. विराट और रोहित को लेकर न्यूजीलैंड के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज और इंग्लैंड के कोच ब्रेंडन मैकुलम ने बड़ा बयान दिया है. मैकुलम ने विराट कोहली और रोहित के बारे में खुलकर बात की है.
मैक्कुलम ने की रोहित और विराट की तारीफ
ब्रेंडन मैकुलम ने विराट के बारे में बात करते हुए कहा कि, 'मैं विराट कोहली को आरसीबी के समय से ही बहुत अच्छी तरह से जानता हूं. उन्हें हमेशा भविष्य के सुपरस्टार के रूप में देखा जाता था और वह उस पर खरे उतरे हैं. उन्होंने लाखों-करोड़ों लोगों की आशाओं और सपनों को पूरा किया है. विराट ने बड़े मंचों पर हमेशा प्रदर्शन किया है. उन्हें जो प्रशंसा मिलती है वो इसके हकदार हैं'.