दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

इंग्लैंड ने पाकिस्तान को दूसरा टी-20 मैच हराकर सीरीज बराबर की - खेल की ताजा खबरें

पहले बल्लेबाजी का आमंत्रण मिलने पर इंग्लैंड की पारी 19.5 ओवर में 200 रन पर सिमट गई. लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम 20 ओवर में नौ विकेट पर 155 रन ही बना सकी.

Cricket series  T20 Match  Game England Baking  Baking  England  game  Sports News in Hindi  खेल समाचार  खेल की ताजा खबरें  टी 20 मैच
इंग्लैंड ने पाकिस्तान को हराया

By

Published : Jul 19, 2021, 9:16 AM IST

लीड्स:कप्तान जोस बटलर (59) की अर्धशतकीय पारी के बाद मोईन अली (36) और लियाम लिविंगस्टोन (38) की आक्रामक बल्लेबाजी की बदौलत इंग्लैंड की टीम ने दूसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय में रविवार को यहां पाकिस्तान को 45 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज को 1-1 से बराबर कर ली.

पहले बल्लेबाजी का आमंत्रण मिलने पर इंग्लैंड की पारी 19.5 ओवर में 200 रन पर सिमट गई. लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम 20 ओवर में नौ विकेट पर 155 रन ही बना सकी.

यह भी पढ़ें:IND vs SL: 25 महीने बाद साथ खेले कुलदीप-यजुवेंद्र ने किया धमाल, दीपक चाहर भी चमके

बटलर ने मोईन के साथ तीसरे विकेट के लिए 67 रन जोड़ने के बाद लिविंगस्टोन के साथ चौथे विकेट के लिए 52 रन की साझेदारी की.

इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने 39 गेंद की पारी में सात चौके और दो छक्के लगाए. मोईन अली ज्यादा आक्रामक रहे, जिन्होंने 16 गेंद की ताबड़तोड़ पारी में एक छक्का और छह चौके जड़े. दोनों बल्लेबाजों को मोहम्मद हसनैन (51 रन पर तीन विकेट) ने पवेलियन भेजा.

लिविंगस्टोन ने 23 गेंद की पारी में दो चौके और तीन छक्के लगाए.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम को कप्तान बाबर आजम (22) और मोहम्मद रिजवान (37) ने अर्धशतकीय साझेदारी से अच्छी शुरुआत दिलाई. लेकिन इसके बाद टीम लगातार अंतराल पर विकेट गंवाते रही.

यह भी पढ़ें:अगर विराट और रवि भाई को किसी खिलाड़ी का प्रदर्शन देखना है तो ध्यान रखेंगे: शिखर धवन

शादाब खान की 22 गेंद में 36 रन की नाबाद पारी के बाद भी पूरी टीम लक्ष्य से काफी दूर रह गई.

इंग्लैंड के लिए शाकिब महमूद ने तीन जबकि आदिल राशिद और मोईन ने दो-दो विकेट लिए.

सीरीज का तीसरा मैच 20 जुलाई को खेला जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details