दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

17 साल बाद पाक दौरे पर जाएगी ये टीम, 7 मैचों की T-20 सीरीज के शेड्यूल का एलान

17 साल के बाद पाकिस्तान दौरे पर इंग्लैंड की टीम जाएगी. इस बात का एलान हो गया है. साथ ही साथ पाकिस्तान दौरे पर खेली जाने वाली सात मैचों की T-20 सीरीज के लिए शेड्यूल का भी एलान हो गया है.

Pakistan Cricket Board  England Cricket Team  Pakistan Vs England  Cricket News In Hindi  Cricket News  Sports News  England tour Pakistan
Pakistan Cricket Board England Cricket Team Pakistan Vs England Cricket News In Hindi Cricket News Sports News England tour Pakistan

By

Published : Aug 2, 2022, 5:31 PM IST

लाहौर:पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने मंगलवार को कहा कि इंग्लैंड 20 सितंबर से 2 अक्टूबर तक कराची और लाहौर में सात टी-20 मैच खेलेगा, जो 17 साल में देश का उनका पहला दौरा होगा. नेशनल स्टेडियम 20, 22, 23 और 25 सितंबर को मैचों की मेजबानी करेगा, जिसके बाद एक्शन मैच गद्दाफी स्टेडियम में क्रिकेट मुख्यालय में शिफ्ट हो जाएगा. जहां शेष तीन मैच 28 और 30 सितंबर और 2 अक्टूबर को खेले जाएंगे.

सात टी-20 इंग्लैंड के पाकिस्तान दौरे के पहले चरण का हिस्सा होंगे और वे दिसंबर में तीन टेस्ट के लिए आईसीसी टी-20 विश्व कप ऑस्ट्रेलिया 2022 के बाद वापसी करेंगे. दुनिया की दूसरे नंबर की टीम के खिलाफ टी-20 सीरीज से पाकिस्तान का बंपर अंतरराष्ट्रीय सत्र शुरू होगा. इंग्लैंड के खिलाफ सितंबर और दिसंबर के मैचों के बाद पाकिस्तान दो बार टेस्ट और वनडे सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की मेजबानी करेगा.

इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के साथ-साथ न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज सीरीज के कार्यक्रम की घोषणा नियत समय पर की जाएगी. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के पीसीबी निदेशक जाकिर खान ने कहा, हम कराची और लाहौर में सात टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए इंग्लैंड की मेजबानी की पुष्टि करते हैं, जो घरेलू अंतरराष्ट्रीय मैचों के व्यस्त और रोमांचक सत्र की शुरुआत करेगा.

इंग्लैंड शीर्ष क्रम वाली टी-20 टीमों में से एक है और उन्हें पाकिस्तान में आईसीसी टी-20 विश्व कप की अगुवाई में सबसे छोटा प्रारूप खेलने से न केवल टीम प्रबंधन को अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में मदद मिलेगी, बल्कि दिसंबर की तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भी माहौल तैयार होगा.

यह भी पढ़ें:स्टार क्रिकेटर का इंस्टाग्राम अकाउंट हैक, धोनी से लेकर धनश्री तक के प्राइवेट चैट हुए ‘लीक’

टी20 का शेड्यूल

  • कराची: 20, 22, 23, 25 सितंबर
  • लाहौर: 28 और 30 सितंबर और 2 अक्टूबर

ABOUT THE AUTHOR

...view details