बेंगलुरु : श्रीलंका और इंग्लैंड के बीच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए वर्ल्ड कप 2023 के 25वें लीग मैच में श्रीलंका ने गत चैंपियन इंग्लैंड को 8 विकेट से रौंद दिया. इंग्लैंड का इस टूर्नामेंट में लचर प्रदर्शन जारी है और 5 मैचों में यह उसकी चौथी हार है. मैच में श्रीलंकाई टीम खेल के हर एक विभाग में इंग्लैंड पर इक्कीस साबित हुई. पहले श्रीलंका ने अंग्रेजों को मात्र 156 रन के स्कोर पर समेट दिया. फिर बल्लेबाजी करते हुए 25.4 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 160 रन बनाकर आसानी से लक्ष्य हासिल कर ली.
इंग्लैंड की पारी (33.3 ओवर में 156 पर ऑलआउट)
इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. लेकिन बल्लेबाजों ने श्रीलंकाई गेंदबाजों के सामने घुटने टेक दिए. इंग्लैंड ने अपना पहला विकेट 6.3 ओवर में 45 रन के स्कोर पर गंवाया. फिर 33.2 ओवर में 156 के स्कोर पर पूरी टीम ऑलआउट हो गई.
इंग्लैंड के 6 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाए. बेन स्टोक्स ने सबसे ज्यादा 43 रनों की पारी खेली. वहीं श्रीलंका की ओर से तेज गेंदबाज लाहिरू कुमारा ने सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किए. कासुन राजिथा और एंजेलो मैथ्यूज ने भी 2-2 विकेट झटके.