मुल्तान : तेज गेंदबाज मार्क वुड (65 रन देकर चार विकेट) ने नई गेंद से तीन विकेट लिए जिससे इंग्लैंड ने सोमवार को पाकिस्तान (England vs Pakistan) के खिलाफ दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में 26 रन से रोमांचक जीत दर्ज करके तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बनाई.
इंग्लैंड ने पाकिस्तान के सामने 355 रन का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा था लेकिन उसकी टीम मैच के चौथे दिन लंच के कुछ देर बाद 328 रन बनाकर आउट हो गई, यह पहला अवसर है जब इंग्लैंड ने पाकिस्तान में लगातार दो टेस्ट मैच जीते. इंग्लैंड ने रावलपिंडी में पहला टेस्ट मैच 74 रन से जीता था. तीसरा टेस्ट मैच 17 दिसंबर से कराची में खेला जाएगा.
पाकिस्तान का दारोमदार सऊद शकील पर टिका था जो मामूली अंतर से अपने पहले टेस्ट क्रिकेट शतक से चूक गए. शकील ने 213 गेंदों पर 94 रन बनाए और वह लंच से पहले आखिरी ओवर में वुड की गेंद पर विकेट के पीछे कैच देकर पवेलियन लौटे. इसके बाद पाकिस्तान की अपनी घरेलू धरती पर सर्वाधिक लक्ष्य हासिल करने की उम्मीदें भी समाप्त हो गई.
शकील का आउट होना विवादास्पद रहा. विकेटकीपर ओली पोप ने लेग साइड की तरफ नीचे रहता हुआ कैच लिया. मैदानी अंपायर अलीम दार ने बल्लेबाज को आउट दिया लेकिन सही निर्णय देने के लिए तीसरे अंपायर की मदद ली. तीसरे अंपायर ने कई रीप्ले देखने के बाद गेंदबाज के पक्ष में फैसला दिया.