वेलिंगटन : इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड की टीम 1-0 से आगे चल रही है. वेलिंगटन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में भी इंग्लैंड ने अपनी पकड़ को मजबूत कर लिया है. वहीं न्यूजीलैंड की पहली पारी लड़खड़ा गई है. इंग्लैड ने अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (3-37) और लेफ्ट आर्म स्पिनर जैक लीच (3-45) ने मेजबान न्यूजीलैंड का दूसरे टेस्ट की पहली पारी में स्कोर शनिवार को दूसरे दिन 138/7 कर दिया और इंग्लैंड को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया.
इंग्लैंड ने हैरी ब्रूक (186) और जो रुट (153 नाबाद) के शानदार शतकों से अपनी पारी आठ विकेट पर 435 रन पर घोषित कर दी, जिसके बाद एंडरसन और लीच ने शानदार गेंदबाजी से न्यूजीलैंड पर शिकंजा कस दिया. मेजबान न्यूजीलैंड अभी पहली पारी में 297 रन से पीछे है. मैच की बात करें तो इंग्लैंड के तेज गेंदबाज एंडरसन ने पहले ओवर की पांचवीं गेंद पर डेवोन कॉन्वे को विकेटकीपर बेन फॉक्स के हाथों कैच करा दिया. न्यूजीलैंड का स्कोर जल्द ही दो विकेट पर सात रन हो गया जब पूर्व कप्तान केन विलियम्सन चार रन बनाकर फॉक्स को अपना कैच थमा बैठे. विल यंग भी इसी अंदाज में आउट हुए. एंडरसन काफी सटीक लाइन और लेंथ के साथ गेंदबाजी कर रहे थे और गेंद को घुमा रहे थे. विलियम्सन और यंग को भी एंडरसन ने आउट किया.