दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ENG vs NZ 2nd test : क्लीन स्वीप की तैयारी में इंग्लैंड, न्यूजीलैंड की पहली पारी लड़खड़ाई - england tour of new zealand

वेलिंगटन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड मजबूत स्थिति में पहुंच गई है. इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी 435/8 के स्कोर पर घोषित की. न्यूजीलैंड की पहली पारी इंग्लैंड के गेंदबाजों के सामने लड़खड़ा गई है और 137 रन के स्कोर पर उसके 7 बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके हैं...

विकेट लेने के बाद जश्न मनाते इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जैम्स एंडरसन
विकेट लेने के बाद जश्न मनाते इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जैम्स एंडरसन

By

Published : Feb 25, 2023, 5:11 PM IST

वेलिंगटन : इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड की टीम 1-0 से आगे चल रही है. वेलिंगटन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में भी इंग्लैंड ने अपनी पकड़ को मजबूत कर लिया है. वहीं न्यूजीलैंड की पहली पारी लड़खड़ा गई है. इंग्लैड ने अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (3-37) और लेफ्ट आर्म स्पिनर जैक लीच (3-45) ने मेजबान न्यूजीलैंड का दूसरे टेस्ट की पहली पारी में स्कोर शनिवार को दूसरे दिन 138/7 कर दिया और इंग्लैंड को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया.

इंग्लैंड ने हैरी ब्रूक (186) और जो रुट (153 नाबाद) के शानदार शतकों से अपनी पारी आठ विकेट पर 435 रन पर घोषित कर दी, जिसके बाद एंडरसन और लीच ने शानदार गेंदबाजी से न्यूजीलैंड पर शिकंजा कस दिया. मेजबान न्यूजीलैंड अभी पहली पारी में 297 रन से पीछे है. मैच की बात करें तो इंग्लैंड के तेज गेंदबाज एंडरसन ने पहले ओवर की पांचवीं गेंद पर डेवोन कॉन्वे को विकेटकीपर बेन फॉक्स के हाथों कैच करा दिया. न्यूजीलैंड का स्कोर जल्द ही दो विकेट पर सात रन हो गया जब पूर्व कप्तान केन विलियम्सन चार रन बनाकर फॉक्स को अपना कैच थमा बैठे. विल यंग भी इसी अंदाज में आउट हुए. एंडरसन काफी सटीक लाइन और लेंथ के साथ गेंदबाजी कर रहे थे और गेंद को घुमा रहे थे. विलियम्सन और यंग को भी एंडरसन ने आउट किया.

नौंवें ओवर तक पहुंचते-पहुंचते न्यूजीलैंड का स्कोर तीन विकेट पर 21 रन हो गया. टॉम लाथम (35) को लीच ने आउट किया और न्यूजीलैंड का स्कोर 60/4 हो गया. लाथम रिवर्स स्वीप करने की कोशिश में आउट हुए. हेनरी निकोल्स (30), टॉम ब्लंडेल (25 नाबाद) और टिम साउदी (23 नाबाद) ने न्यूजीलैंड को किसी तरह 100 के पार पहुंचाया. इस दौरान डैरिल मिचेल (13) और माइकल ब्रेसवेल (6) सस्ते में आउट हुए. ब्रेसवेल को स्टुअर्ट ब्रॉड ने अपनी ही गेंद पर लपका. ब्रॉड ने 12 रन देकर एक विकेट हासिल किया. इससे पहले इंग्लैंड ने शनिवार सुबह 315/3 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया और अपनी पहली पारी 435/8 पर घोषित की. रुट 153 रन पर नाबाद रहे. इंग्लैंड अब मैच में मजबूत स्थिति में आ गया है और सीरीज को 2-0 से क्लीन स्वीप करने की तरफ बढ़ रहा है.

( इनपुट : आईएएनएस )

ये भी पढ़ें - Don Bradman death anniversary : दुनिया का एक ऐसा बल्लेबाज जिसने 3 ओवरों में जड़ा शतक, 100 के औसत से बनाए रन

ABOUT THE AUTHOR

...view details