लंदन:इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच 2 जून से लंदन के लॉर्ड्स में टेस्ट मैच खेला जा रहा है. पहले दिन गुरुवार को इंग्लैंड के फास्ट बॉलर्स ने जमकर कहर ढाया, जिसकी बदौलत टीम ने न्यूजीलैंड पर शिकंजा कस दिया है.
इंग्लिश तेज गेंदबाजों के तूफान में न्यूजीलैंड की पूरी टीम पहली पारी में 132 रनों पर ही सिमट गई. टीम के लिए कॉलिन डी ग्रैंडहोम तारणहार बने, जिन्होंने 42 रनों की नाबाद पारी खेलते हुई टीम को 132 के आंकड़े तक पहुंचाया. इंग्लिश फास्ट बॉलर मैटी पॉट्स ने इस मैच के साथ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया और पहली ही पारी में चार विकेट झटक लिए.
दरअसल, लॉर्ड्स टेस्ट में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया, जो गलत साबित हुआ. कीवी टीम ने लंच तक 39 रनों पर ही 6 विकेट गंवा दिए. इसके बाद टीम के 102 रनों पर नौ खिलाड़ी आउट हुए. आखिर में टिम साउदी ने 26 और ट्रेंट बोल्ट ने 14 रन बनाते हुए टीम को 132 के स्कोर तक पहुंचाया.