दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

पहले मैच की तर्ज पर बेहतरीन खेल दिखाएगी बांग्लादेश की टीम- रंगना हेराथ

बांग्लादेश टीम के स्पिन बॉलिंग कोच रंगना हेराथ ने कहा कि हम पहले मैच की तरह ही खेलेंगे. आउटफील्ड को लेकर रंगना हेराथ ने कहा कि... पढ़ें पूरी खबर... (Rangana Herath pc in Dharamshala) (ENG vs BAN World cup 2023).

Rangana Herath pc in Dharamshala
बांग्लादेश टीम के स्पिन बॉलिंग कोच रंगना हेराथ

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 9, 2023, 5:06 PM IST

बांग्लादेश टीम के स्पिन बॉलिंग कोच रंगना हेराथ

धर्मशाला:आईसीसी वर्ल्ड कप-2023 में धर्मशाला स्टेडियम में पहला मुकाबला जीतने के बाद बांग्लादेश टीम के स्पिन बॉलिंग कोच रंगना हेराथ ने कहा कि धर्मशाला आउटफील्ड को देखते हुए पहले मैच की तर्ज पर खेलेंगे. उन्होंने कहा कि आईसीसी की ओर से आउटफील्ड को लेकर चाहे जो भी कमेंट किया गया है, हम पहले मैच की तरह ही खेलेंगे.

ये भी पढ़ें-ICC World Cup 2023: धर्मशाला की पिच के हिसाब से होगा इंग्लैंड टीम का बेहतर कॉम्बिनेशन, किसी भी टीम को नहीं आंक सकते कम: बटलर

रंगना हेराथ ने कहा कि पिच के एकॉर्डिंग ही स्पिनर गेंदबाजों का प्रयोग किया गया. कोच ने कहा कि बांग्लादेश टीम में तेज गेंदबाजी की जरूरत होगी, तो टीम प्लान के तहत उन्हें मैदान में उतारा जाएगा. उन्होंने कहा कि पहले मैच की तरह ही पॉजिटिव बॉडी लैंग्वेज के साथ ही खेलेंगे और बांग्लादेश के खिलाड़ी मैच को जीतने के उद्देश्य से धर्मशाला के मैदान में एक बार फिर से उतरेंगे.

ये भी पढ़ें-ICC World Cup 2023: 11 अक्टूबर को धर्मशाला पहुंचेगी नीदरलैंड क्रिकेट टीम, वर्ल्ड कप मैच को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम

बॉलिंग कोच रंगना हेराथ ने कहा कि वर्ल्ड कप के अन्य मुकाबले भी हम देख रहे हैं, जिसमें अलग-अलग रिजल्ट देखने को मिल रहे हैं, तो हम भी मैचों के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा कि स्पिन बॉलिंग ने पिछले मैच में बेहतरीन खेल दिखाया है, जिससे पूरी टीम बहुत खुश है. स्पिन बॉलिंग कोच रंगना हेराथ ने आउटफील्ड को लेकर कहा कि यहां ज्यादा बारिश रहती है, जिसके कारण भी ऐसा रहा है, लेकिन हम कई मैदान में उतरते हैं, तो इसमें कोई कमी नहीं रहती है.

ये भी पढ़ें-ICC World Cup 2023: मैच से पहले इंग्लैंड टीम ने जमकर बहाया पसीना, कल धर्मशाला स्टेडियम में बांग्लादेश से होगा मुकाबला

ABOUT THE AUTHOR

...view details